CG Breaking : नहाते हुए फिसला पैर, झरने में गिरने से जीजा साले की मौत, स्थानीय ग्रामीणों की मदद से निकली गई बॉडी

CG Breaking : नहाते हुए फिसला पैर, झरने में गिरने से जीजा साले की मौत, स्थानीय ग्रामीणों की मदद से निकली गई बॉडी


सीजी न्यूज ऑनलाइन 19 अक्टूबर । जिले के गौरेला थाना क्षेत्र में आज एक दिल दहलाने वाली घटना में जीजा-साले की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों अमरकंटक दर्शन के लिए गए थे और वापसी में ठाड़पथरा गांव स्थित माई का मड़वा पिकनिक स्पॉट पर नहाने गए थे। इस दौरान पैर फिसलने के कारण दोनों झरने में गिर गए, जिससे उनकी डूबने से मौत हो गई।

घटना का विवरण

मृतक प्रकाश यादव (22 वर्ष) ठाड़पथरा का निवासी था और उसका साला बालकेशव यादव (20 वर्ष) उदयपुर, सरगुजा के पिंड रखी गांव से अपनी दीदी और जीजा से मिलने आया हुआ था।
आज सुबह दोनों अमरकंटक के दर्शन करने के बाद ठाड़पथरा के माई का मड़वा पिकनिक स्पॉट पहुंचे। वहां नहाने के दौरान अचानक पैर फिसलने के कारण वे झरने के नीचे बने गहरे कुंड में गिर गए और बाहर नहीं निकल पाए।

ग्रामीणों ने की बचाव की कोशिश
माई का मड़वा के आसपास के ग्रामीणों ने उन्हें कुंड में गिरते देखा और तुरंत बचाव का प्रयास किया, लेकिन गहराई और पानी के बहाव के कारण वे असफल रहे। इसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल गौरेला पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने शुरू की जांच

सूचना मिलते ही गौरेला पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद दोनों के शवों को झरने के कुंड से बाहर निकाला गया।

पंचनामा कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

गांव में शोक का माहौल

इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक प्रकाश यादव की उम्र महज 22 वर्ष थी जबकि उसके साले बालकेशव यादव की उम्र 20 वर्ष थी। दोनों की असमय मृत्यु से परिवार और गांव में गहरा मातम पसरा हुआ है। पुलिस इस हादसे के पीछे के कारणों की गहनता से जांच कर रही है।