सीजी न्यूज ऑनलाइन 05 अक्टूबर। जिले का मशहूर देवरी पिकनिक स्पॉट एक बार फिर हादसे का गवाह बना है। हसदेव नदी में नहाने गए पांच युवक-युवतियों में से तीन की नदी में डूबने से लापता होने की खबर है, जबकि दो को किसी तरह बचा लिया गया।
दरअसल, बिलासपुर से आए दो युवक, दो युवतियां और अकलतरा के अर्जुनी गांव का एक युवक शनिवार शाम देवरी पिकनिक स्पॉट पहुंचे थे। नहाने के दौरान सभी पांचों नदी के तेज बहाव में बह गए।स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बिलासपुर की युवती मोनिका सिन्हा और अर्जुनी गांव के युवक लक्ष्मी शंकर को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन अंकुर कुशवाहा, आशीष भोई और रेखा ठाकुर अब भी लापता हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पंतोरा पुलिस और DDRF की टीम मौके पर पहुंची, रेस्क्यू ऑपरेशन देर रात तक चला, लेकिन लापता तीनों का कोई पता नहीं चला।
पानी का बहाव तेज होने की वजह से रेस्क्यू में मुश्किलें आ रही हैं। प्रशासन ने हसदेव नदी का फ्लो कम कराया है, ताकि खोजबीन में आसानी हो सके।
रविवार सुबह बिलासपुर से SDRF की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।देवरी पिकनिक स्पॉट में यह पहला हादसा नहीं है। हर साल यहां नहाने के दौरान हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से सुरक्षा के ठोस इंतज़ाम अब तक नहीं किए गए हैं।