सीबीएसई ने 10वीं टर्म 1 परीक्षा के परिणाम किये जारी, बोर्ड ने स्कूलों को भेजा रिजल्ट…
भिलाई नगर, 12 मार्च। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं टर्म-1 के नतीजे घोषित कर दिए हैं लेकिन स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर नहीं देख सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सीबीएसई ने स्कूलों को मेल के जरिए रिजल्ट भेजा है जिसके लिए स्टूडेंट्स अपने संबंधित स्कूलों से संपर्क कर सकते हैं और जाकर अपना स्कोर कार्ड ले सकते हैं। स्कोर कार्ड में छात्रों के विषयवार अंकों का विवरण हो सकता है। स्कूल प्राधिकरण आधिकारिक शिक्षा मेल आईडी के माध्यम से परिणाम को चेक कर सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपना स्कोर देख पाएंगे। पहले अंदाजा लगाया जा रहा था कि रिजल्ट वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। स्कूल छात्रों के परिणाम को डाउनलोड कर दे सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही 10वीं टर्म 1 के नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जारी किए जाएं।
विदित हो कि बीते कई दिनों से बड़ी संख्या में छात्र सोशल मीडिया पर परिणाम को जारी करने की मांग कर रहे थे, जिसके बाद सीबीएसई ने स्कूलों को स्टूडेंट्स के रिजल्ट मेल के जरिए भेज दिया है।