CBSE 12वीं के नतीजे घोषित, 91% लड़कियां पास, ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट

CBSE 12वीं के नतीजे घोषित, 91% लड़कियां पास, ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट


सीजी न्यूज ऑनलाइन 13 मई। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बहुप्रतीक्षित कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। 88.39% छात्र बोर्ड परीक्षा में पास हुए। पिछले साल से पासिंग प्रतिशत में 0.41% की वृद्धि हुई। लड़कियों ने लड़कों से 5.94% से ज़्यादा अंकों से बाजी मारी; 91% से ज़्यादा लड़कियाँ परीक्षा में पास हुईं। स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, results.cbse.nic.in पर जाकर अपना फाइनल रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। इसमें 17.88 लाख छात्रों ने परीक्षा दी।

CBSE बोर्ड मेरिट लिस्ट जारी नहीं करता है। इसके आलावा रिजल्ट में कोई टॉपर भी घोषित नहीं किया जाता है। बोर्ड सभी स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को ये निर्देश भी देता है कि किसी भी बच्चे को स्कूल या जिले का टॉपर घोषित न करें।

स्कूल से मिलेगी ओरिजिनल मार्कशीट

रिजल्ट घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट ऑनलाइन देख सकते हैं, लेकिन ये केवल टेंपरेरी है। छात्रों को अपनी ओरिजिनल मार्कशीट अपने स्कूल से मिलेगी।