महादेव बेटिंग एप मामले में CBI ने भूपेश बघेल सहित 21 के खिलाफ दर्ज की FIR….

महादेव बेटिंग एप मामले में CBI ने भूपेश बघेल सहित 21 के खिलाफ दर्ज की FIR….


सीजी न्यूज ऑनलाइन 01 अप्रैल। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप से जुड़े कथित घोटाले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की है। इस मामले में बघेल को आरोपी नंबर 6 के रूप में नामित किया गया है।

CBI की FIR में कुल 21 आरोपियों के नाम शामिल हैं, जिनमें महादेव ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल प्रमुख हैं। हाल ही में CBI ने इस मामले की जांच के सिलसिले में देशभर में 60 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान महादेव बेटिंग ऐप के संचालन से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल सबूत जब्त किए गए।

महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप को एक अवैध सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म के रूप में देखा जा रहा है, जिसका संचालन दुबई से किया जाता है। आरोप है कि इस ऐप के जरिए करोड़ों रुपये के काले धन को सफेद किया गया और अवैध रूप से सट्टेबाजी को बढ़ावा दिया गया।

बहुत चर्चित महादेव सट्टा ऐप में इऩके नाम पर FIR दर्ज की गई है
रवि उप्पल
शुभम सोनी
चंद्रभूषण वर्मा
सौरभ चंद्राकर
असीम दास
सतीश चंद्राकर
भूपेश बघेल
नितीश दीवान
अनिल अग्रवाल
विकास छापरिया
रोहित गुलाटी
विशाल आहूजा
धीरज आहूजा
अनिल कुमार दम्मानी
सुनील कुमार दम्मानी
भीम सिंह यादव
हरीशंकर तिबरवाल
सुरेंद्र बागड़ी
सूरज चोखानी
सहित
दो अज्ञात ब्यूरोक्रेट

CBI की प्राथमिकी के अनुसार, भूपेश बघेल पर आरोप है कि उन्होंने महादेव बेटिंग ऐप के संचालन में सहायता की और चुनावी फंडिंग के लिए अवैध धन प्राप्त किया। हालांकि, बघेल ने इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए खारिज कर दिया है।

CBI इस मामले में गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही अन्य आरोपियों से पूछताछ कर सकती है। FIR दर्ज होने के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।

हाल ही में CBI ने देशभर में भूपेश बघेल समेत तमाम आरोपियों के 60 स्थानों पर छापेमारी की थी। ये छापेमारी कई राजनेताओं, नौकरशाहों और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ की गई थी। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़, भोपाल, कोलकाता और दिल्ली में की गई, जहां महादेव बुक के प्रमुख पदाधिकारियों, वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य निजी व्यक्तियों के परिसरों की तलाशी ली गई।