सीजी न्यूज ऑनलाइन, 18 अप्रैल। शुक्रवार सुबह पूर्व आईएएस अनिल टूटेजा के घर पर सीबीआई ने दबिश दी।
दिल्ली से आई टीम ने टूटेजा के देवेंद्र नगर स्थित घर पर छापेमारी की है। टीम कोल, शराब और महादेव सट्टा मामले में छानबीन कर रही है। टूटेजा शराब घोटाले में एक वर्ष से अधिक समय से केंद्रीय जेल रायपुर में बंद हैं। सीबीआई अफसर घर पर पत्नी, बेटे और अन्य परिजनों से पूछताछ और कागजी, डिजिटल दस्तावेज की छानबीन कर रहे हैं। टूटेजा को परसों ही शराब घोटाले में सुप्रीम कोर्ट से बेल मिली थी। लेकिन ईओडब्लू में दर्ज केस व गिरफ्तारी के चलते अभी वे रिहा नहीं हो पाएंगे।