सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 4 सितंबर। केरल कांग्रेस की एक महिला नेत्री ने अपनी पार्टी में कास्टिंग काउच का दावा किया है। ये आरोप एर्नाकुलम की कांग्रेस नेत्री सिमी रोजबेल जॉन ने एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान लगाए। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस में भी कास्टिंग काउच कल्चर है। यहां टैलेंट काम नहीं आता है और पार्टी के अंदर आगे बढ़ने के लिए पुरुषों को इम्प्रेस करने के लिए समझौते करने पड़ते हैं। कांग्रेस नेत्री के आरोप के बाद पार्टी में हड़कंप मच गया। जिसके बाद नेत्री सिमी रोजबेल जॉन को कांग्रेस ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
रोजबेल ने कहा कि महिलाओं का शोषण सभी क्षेत्रों में हो रहा है, यहां तक कि कार्यस्थलों और राजनीति में भी। पार्टी की कई साथी महिलाओं ने मेरे साथ अपने बुरे अनुभव साझा किए हैं। मैं हमेशा उन्हें सलाह देती हूं कि वे नेताओं से मिलने अकेली न जाएं, अपने परिवार के सदस्यों या दोस्तों को साथ लेकर जाएं। मेरे पास ऐसे कई सबूत हैं जो उचित समय पर सामने आएंगे।
उन्होंने यह भी दावा किया कि अगर महिलाएं पुरुष नेताओं को प्रभावित करने में सफल हो जाती हैं तो बगैर प्रतिभा और अनुभव के शीर्ष स्थान पर पहुंच सकती है।
महिला नेत्री के सनसनीखेज आरोपों के बाद केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आनन-फानन में उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। पीसीसी अध्यक्ष ने कहा कि सिमी रोजबेल के आरोप निराधार है। पार्टी की महिला विंग ने सिमी रोजबेल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पार्टी के पीसीसी महिला विंग द्वारा दायर मामले की जांच करेगी। बता दें सिमी रोजबेल जॉन केरल की राजनीति में जाना माना चेहरा हैं। वे ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) की भी सदस्य रह चुकी हैं।
कांग्रेस में होता है कास्टिंग काउच…❓महिला नेत्री के आरोप से पार्टी में हड़कंप, आरोप लगाने वाली नेत्री को पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता