भारत में जातिगत भेदभाव समाप्त हो – विश्वनाथ बोगी

भारत में जातिगत भेदभाव समाप्त हो – विश्वनाथ बोगी


🛑 सामाजिक समरसता विभाग दुर्ग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने लिया संकल्प

भिलाई नगर 12 फरवरी । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी वर्ष हैं संघ के सभी अनुसांगिक संघठन व गतिविधि द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सामाजिक समरसता विभाग जिला दुर्ग द्वारा 10 फरवरी को आयोजित किया गया था,संघ अपने प्रारंभ काल से ये मानता रहा हैं की जातिगत भेद, छोटा बड़ा यह भाव उचित नहीं हैं जिसके लिए संघ द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा हैं, सामाजिक समरसता विभाग मूल रूप से इसी कार्य को करता है।

जिससे भारत में जातिगत भेद समाप्त हो और सफलता भी प्राप्त हो रही है, इस कड़ी में श्याम प्रसाद अखिल भारतीय संयोजक व विश्वनाथ बोगी प्रांत संयोजक का दो दिन का प्रवास दुर्ग जिला में था। इस प्रवास में वे अलग अलग समूह और परिवारों से संपर्क करने के साथ ही मातृशक्ति समरसता संगम के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। यह कार्यक्रम क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाली बहनों के साथ था। सर्वप्रथम विश्वनाथ बोगी ने प्रस्तावना रख कार्य की जानकारी दी। उसके पश्चात चर्चात्मक समारोह में श्याम प्रसाद ने उपस्थित बहनों के प्रश्नों का जवाब दिया अंत में उन्होंने कहा की देश से छुआ छूत,भेद भाव को हटाने में महिलाओं की भागीदारी सार्थक परिणाम दे सकती है। सभी ने यह संकल्प लिया की हम सभी मिलकर समाज से इस बीमारी को दूर करेंगे, कार्यक्रम में विशिष्ट कार्यों के लिये 15 बहनों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री नीता चौरसिया व आभार शिरीष अग्रवाल द्वारा किया गया, मंच पर जिला कार्यवाह सुनील पटेल, पुरंग भी उपस्थित थे।