छत्तीसगढ़ में सनी लियोन के नाम से पैसा जमा करने वालों पर होगा केस दर्ज

छत्तीसगढ़ में सनी लियोन के नाम से पैसा जमा करने वालों पर होगा केस दर्ज


सीजी न्यूज ऑनलाइन 23 दिसंबर । सनी लियोन के नाम से ‘महतारी वंदन योजना’ में हर महीने एक हज़ार रुपये जमा करने के मामले में जिला प्रशासन ने दोषियों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

इससे पहले छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार की महत्वाकांक्षी ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत सनी लियोन नाम की महिला को हर महीने एक हज़ार रुपये भुगतान किए जाने की ख़बर आई थी.

राज्य सरकार की वेबसाइट पर दिए विवरण के अनुसार माओवाद प्रभावित बस्तर के तलूर आंगनबाड़ी में उनका आवेदन दर्ज किया गया था.

वेबसाइट पर दर्ज विवरण के अनुसार, सनी लियोन, पति जॉनी सिंस का पंजीयन क्रमांक MVY006535575 आंगनबाड़ी और सुपरवाइजर द्वारा सत्यापित है और इस साल मार्च से उनके स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के खाता क्रमांक xxxxx76531 में राशि जमा की जा रही है. इस महीने भी उनके खाते में एक हजार रुपये जमा किए गए हैं.

इस विवरण के सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी ने राज्य सरकार की आलोचना की थी.

अब इस मामले में जिला प्रशासन ने दो दोषियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।