इनोवा में गमला फेंकने का मामला, कोतवाली समेत 4 टीआई बदले गए

इनोवा में गमला फेंकने का मामला, कोतवाली समेत 4 टीआई बदले गए


सीजी न्यूज ऑनलाइन 18 सितंबर । एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने छोटे से फेरबदल में राजधानी के पांच थाना प्रभारी (टीआई) बदल दिए हैं। इनमें सिटी कोतवाली, मौदहापारा, पुरानी बस्ती, डीडी नगर और माना में नए टीआई बिठाए गए हैं। इनमे से चार थानों में रिज़र्व लाइन के इंस्पेक्टरों को मौक़ा दिया गया है।

यह फेरबदल गमला फेंक कर भाजपा महामंत्री पवन साय की कार को क्षतिग्रस्त करने के घटनाक्रम से जुड़ा हुआ है। तीन दिन पहले हुई इस घटना को लेकर संगठन के नेताओं ने एसएसपी से लेकर डीजीपी, गृह मंत्री तक से कड़ी नाराजगी जताई थी। इस पर पहले गमला फेंकने वाले सिपाही को निलंबित किया गया था। और आज टीआई का तबादला किया गया।

Oplus_16908288