बन्दूक की नोंक पर पति पत्नी से मारपीट कर 56 हजार नगदी और मोबाइल लूट का मामला दर्ज

बन्दूक की नोंक पर पति पत्नी से मारपीट कर 56 हजार नगदी और मोबाइल लूट का मामला दर्ज


बन्दूक की नोंक पर पति पत्नी से मारपीट कर 56 हजार नगदी और मोबाइल लूट का मामला दर्ज

जशपुर, 28 जुलाई। जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम डंडाडीह में बंदूक और गुप्ती की नोंक पर 56 हजार नगद सहित एक मोबाइल के लूट का मामला सामने आया है। प्रार्थी ने बताया कि वह घर गृहस्थी का काम करती है। 26 जुलाई की रात करीब साढ़े 10 बजे घर का दरवाजा खटखटा कर सुलेमान भैया, सुशीला भाभी दरवाजा खोलो साईन कराना है, बोलने पर, महिला ने भीतर से ही कहा कि वर्तमान में वह सरपंच नहीं है, क्या साईन करेगी। उसके बाद दरवाजा लात मारकर तोड़कर दो नकाब पोश अंदर घुसे और महिला एवं उसके पति को डरा धमका कर घर से बाहर दूर ले गये। जहां दो और नकाब पोश थे। चारों के द्वारा पैसे की मांग की जाने लगी।

प्रार्थी सुशीला ने बताया कि वह घटना की रात पति के साथ खाना खा कर सो रहीथ

थी। तभी रात 10ः30 बजे के करीब बाहर से उसके पति का और उसका नाम लेकर दरवाजा खोलने को कहा गया। दरवाजा नही खोलने पर लात मार दरवाजा तोड़ा गया। दो लोग अन्दर घुसे, एक आंगन में और एक सड़क पर खडा़ था और अन्दर से दोनों पति पत्नी को बाहर निकाला और एक आदमी बंदूक और दूसरा गुप्ती पकड़े हुये था। धमकी देते हुए बाहर घर से कुछ दूर दोनों को ले गए। डरा धमका कर पैसे की मांग करने लगे।जब प्रार्थी अपनी देवरानी स्टेला टोप्पो से 3 हजार रूपये मांग कर देने लगी तो इतना ही पैसा नही लेंगे कहते हुए दोनों को जान से मार देंगे कहने लगे। महिला का बाल पकड़ कर खिंचते हुये घर ले गये और हाथ से टार्च छीन कर घर के अंदर पलंग के पास पर्स में रखे 5 हजार ले लिए। आलमारी से और 48 हजार रूपये निकाल जेब में डाल लिये। दोनों आदमी बंदूक और गुप्ती की नोंक पर महिला और उसके पति को बंधक बना फरार हो गए। शिकायत पर पुलिस ने मामले में 25, 27 आर्म्स एक्ट धारा 384, 458 के तहत जुर्म दर्ज कर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध जांच कार्रवाई में जुटी हुई है।