भूमाफिया सहित 4 के खिलाफ, धोखाधड़ी कूटरचना जालसाजी का मामला दर्ज

भूमाफिया सहित 4 के खिलाफ, धोखाधड़ी कूटरचना जालसाजी का मामला दर्ज


सीजी न्यूज ऑनलाइन 09 अप्रैल। तोरवा की रहने वाली मीना गंगवानी ने भूमाफिया नरेंद्र मोटवानी, डुलाराम मोटवनी, महेंद्र मोटवानी और राजेन्द्र मोटवानी के खिलाफ धारा 420,467,468,471 का मामला दर्ज कराया है.

दरअसल प्रार्थी मीना गंगवानी की तोरवा स्थित खसरा नम्बर 445 रकबा 0.0360 भूमि पर भूमाफिया नरेंद्र मोटवानी की काफ़ी समय से नजर है.उस जमीन को हथियाने नरेन्द्र मोटवानी ने 20/09/22 को प्रार्थी मीना गंगवानी और उसके पुत्र पियूष गंगवानी का अपहरण कर लिया था. मामले मे कोतवाली पुलिस ने नरेंद्र मोटवानी सहित उसके साथी के खिलाफ धारा 363, 365, 341, 342, 386, 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की थी.

यह मामला चल ही रहा था. नरेंद्र मोटवानी ने अपने साथियों के साथ मिलकर तोरवा स्थित खसरा नंबर 445 का, फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर सीमांकन आदेश कराया और षड्यंत्र रचते हुए तहसीलदार के कोर्ट में आवेदन प्रस्तुत किया जिसमें जमीन मालिक मीना गंगवानी के फर्जी हस्ताक्षर किये गए थे. इतना ही नहीं आरोपी नरेंद्र मोटवानी और उसके सहयोगियों ने मीना गंगवानी के स्थान पर किसी अन्य महिला को खड़ा कर आर्डर शीट में हस्ताक्षर भी कराया. मामले की जानकारी जब जमीन मालिक मीना गंगवानी को लगी उसने मामले की शिकायत पुलिस के उच्च अधिकारियों से की. जांच के बाद शिकायत सही पाए जाने पर तोरवा पुलिस ने भूमाफिया नरेंद्र मोटवानी, डुलाराम मोटवनी,महेंद्र मोटवानी और राजेन्द्र मोटवानी के खिलाफ धारा 420,467,468,471 का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कोटा थाना मे भी हुआ था धोखाधड़ी का मामला दर्ज :-

भूमाफिया नरेंद्र मोटवानी के खिलाफ कोटा थाना में भी धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था, नरेंद्र ने दूसरे की जमीन के नाम पर लोन की राशि अपने खाते में आहरण कर ली थी, शिकायत के बाद कोटा थाने में नरेंद्र मोटवानी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई हुई थी. इस मामले में नरेंद्र मोटवानी को जेल जाना पड़ा था.