🛑 एक माह लिफ्ट चेंबर में गिरने से युवक की हुई थी मौत
भिलाई नगर 29 मई। सुपेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज से ठीक एक माह पूर्व चौहान स्टेट के लिफ्ट के चेंबर में गिरने के कारण ग्राम डंडेरा के युवक की मौत हुई थी। इस मामले में जांच के बाद सुपेला पुलिस के द्वारा चौहान स्टेट परिसर के संचालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।
सुपेला पुलिस के मुताबिक थाना सुपेला के मर्ग कमांक 49 2025 धारा 194 बीएनएसएस के जांच किया। 29 अप्रैल को राजा बांधे पिता फगुवा राम बांधे उम्र 29 वर्ष साकिन बजरंग चौक ग्राम डंडेरा थाना उतई की मृत्यु चौहान स्टेट काम्पलेक्स सुपेला में लगे लिफ्ट के चेबर में गिर जाने से मृत्यु हुई थी। जांच में पाया गया कि चौहान स्टेट काम्पलेक्स में लगी लिफ्ट को संचालक द्वारा लापरवाही पुर्वक बिना किसी चेतावानी के असुरक्षित सार्वजनिक स्थान खुला छोड़ दिया गया था। मृतक के द्वारा दरवाजा समझकर अंदर जाने के लिये पैर रखते ही सीधा लिफ्ट के चेंबर में गिर गया था। जिसके कारण मृतक के दोनो जांघो के बीच गंभीर चोट लगने से मृत्यु हो गई थी। उक्त काम्पलेक्स के संचालक द्वारा लापरवाही पुर्वक लिफ्ट को असुरक्षित छोडा जाना पाया गया । सम्पूर्ण मर्ग जांच पर चौहान स्टेट के संचालक के विरुद्ध धारा 106 (1)बीएनएस का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया है।