सीजी न्यूज़ ऑनलाइन डेस्क 5 फरवरी। मुंबई पुलिस ने भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली पर बांद्रा स्थित अपने घर पर नशे की हालत में अपनी पत्नी से मारपीट करने और उन्हें अपशब्द कहने का केस दर्ज किया है.
उनकी पत्नी एंड्रिया ने मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में कांबली के ख़िलाफ़ दर्ज कराए गए एक एफ़आईआर में कहा है कि यह घटना शुक्रवार को दोपहर एक से डेढ़ बजे के बीच हुई.
एक पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि उनकी पत्नी की शिकायत पर बांद्रा पुलिस ने शुक्रवार को कांबली के ख़िलाफ़ एक एफ़आईआर दर्ज की है.
उन पर आईपीसी की धारा 324 (जान बूझकर ख़तरनाक हथियारों से चोट पहुंचाना) और धारा 504 (शांति भंग करने के इरादे से जान बूझकर अपमान करना) लगाई गई है. अधिकारी ने बताया कि अभी इस मामले की जांच की जा रही है और अभी तक गिरफ़्तारी नहीं हुई है.
(bbc.com/hindi)