सत्संग सुनने जा रहे लोगों से भरा मालवाहक पलटा, दो की मौत, 19 घायल, दुर्ग संभाग में हुआ सड़क हादसा
राजनांदगांव 21 अगस्त। छुईखदान ब्लाक के मोहगांव थाना क्षेत्र से लगे ग्राम जीराटोला के पास लोगों से भरी मालवाहक पलट गई। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं 19 लोग घायल हुए हैं। घायलों को पुलिस की डायल 112 व एंबुलेंस की मदद से छुईखदान अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। मामले में मोहगांव पुलिस ने आरोपित मालवाहक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
घटना शनिवार के दोपहर करीब एक बजे की है। जब ग्राम लोहारा के लोग बस्ती के ही मालवाहक सीजी 09 जेएफ 9687 में सत्संग सुनने के लिए ग्राम बगदुर जा रहे थे। तभी माेहगांव से लगे ग्राम जीराटोला के मोड़ के पास तेज रफ्तार मालवाहक अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई और पलट गई। हादसे में लोहारा के वार्ड दो साहू पारा निवासी भगवान सिंह साहू (55 वर्ष) और राजेश उर्फ मानसिंग साहू (30 वर्ष) गंभीर चोट लगी। दोनों को गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। रास्ते में ही भगवान सिंह और राजेश उर्फ मानसिंग की मौत हो गई थी। इधर घटना के बाद मालवाहक के पीछे बैठे 19 लोग भी घायल हो गए। इन सभी घायलों आेमकुमारी साहू (29 वर्ष), रंजबाई साहू (30 वर्ष), पुसैया यादव (30 वर्ष), प्राची साहू (6 साल), नम्रता साहू (11 वर्ष), प्राची यादव (5 साल), सीमा साहू(30 वर्ष), डिगेश्वरी साहू (10 वर्ष), हंसराज साहू (8 साल), भुनेश्वरी साहू (5 साल), मानकी साहू (28 वर्ष), शिवकुमार साहू(32 वर्ष), आदित्य साहू (6 साल), शिवराज यादव(33 वर्ष), रुखमणी साहू (8 साल), मेहर साहू (57 वर्ष), ढाई वर्ष का संदीप साहू, ममता साहू(23 वर्ष) और एक वर्ष का देवांसु साहू को चोंट लगी है। घटना की सूचना मिलते ही मोहगांव पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलाें को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मालवाहक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच कर रही है।