सीजी न्यूज ऑनलाइन 21 फरवरी । भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा -मोहनिया हाईवे पर दुल्हिनगंज के नजदीक शुक्रवार की अहले सुबह प्रयागराज से लौट रही एक कार पीछे से कंटेनर में घुस गई। इस दुर्घटना में पति-पत्नी और बेटा समेत 6 लोगों की मौत की हो गई।
आपको बता दे कि सभी लोग पटना जिले के निवासी हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के अगले भाग के परखच्चे उड़ गए। बाद में जेसीबी की मदद से कार को हटाकर दबे मृत लोगों के शवों को बाहर निकाला गया।
सभी मृतक पटना जक्कनपुर थाना क्षेत्र समेत अन्य जगहों के बताए जाते हैं । सभी लोग एक ही परिवार और सगे संबंधी बताए जाते हैं। हादसा सुबह तीन बजे के आसपास का बताया जा रहा है।
शुरुआती जांच में हादसे का कारण कार चालक का पलक झपकना बताया जा रहा है। सभी लोग कुंभ स्नान कर घर लौट रहे थे।

पटना से दो अलग -अलग गाड़ियों से कुंभ नहाने गए थे लोग
जानकारी के अनुसार पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के सुदामा कालोनी निवासी संजय कुमार अपने परिवार और रिश्तेदार के साथ कुंभ नहाने के लिए 19 फरवरी की रात दो अलग-अलग गाड़ियों से प्रयागराज गए थे। कुल 12 से 13 लोग स्कार्पियो और बेलेनो कार में थे।
गुरुवार की रात सभी लोग स्नान कर लौट रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार कार आरा-मोहनिया हाइवे पर दुल्हिनगंज के समीप हाईवे किनारे खड़े कंटेनर में घुस गई। जिसमें कार में सवार छह लोगों की मौत हो गई। कार संजय कुमार के पुत्र लाल बाबू चला रहे थे।
सुबह साढ़े तीन बजे हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंच गई। कार में सवार सभी लोगों की जान चली गई।
बाद में हादसे की सूचना पर पटना से आरा पहुंचे सगे-संबंधी
दूसरी स्कॉर्पियो कार में सवार मृतक संजय कुमार के बहनोई पप्पू कुमार ने बताया कि उनकी गाड़ी पटना के करीब पहुंच गई थी । वे आगे-आगे चल रहे थे। दूसरी ओर बेलोनो कार पीछे थी। इस दौरान हादसे की सूचना मिलने पर वे लोग वापस आरा आए। इसके अलावा अन्य सगे संबंधी भी सदर अस्पताल,आरा पहुंच गए। स्वजनों के विलाप से माहौल गमगीन हो गया।
हादसे में मृत लोगों की सूची
- संजय कुमार,उम्र-62, (पिता) (स्व विशुन देव प्रसाद)पता-जकनपुर,सुदामा कॉलोनी,थाना जकक्नपुर ,पटना
- करुणा देवी(पत्नी), उम्र-58, पति (संजय कुमार)
- लाल बाबू सिंह(बेटा), उम्र-25,पिता…संजय कुमार
- प्रियम कुमारी(भतीजी), उम्र- 20, पिता (कौशलेंद्र कुमार)
- आशाकिरण, उम्र-28, पिता (आनंद सिंह)पता,कुम्हरार ,पटना
- जूही रानी, उम्र-25,पिता (चंद्रभूषण प्रसाद)पता.कड़रा, थाना..घोसवरी, मोकामा, जिला पटना