बिलासपुर, 31 अक्टूबर | बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर बीती रात सडक़ पर खड़ी एक ट्रक से टकरा जाने से कार सवार व्यवसायी शिवकुमार गुप्ता की मौत हो गई, जबकि अधिवक्ता आशीष शुक्ला व एक अन्य व्यापारी रत्तू उरमलिया घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक जूनी लाइन निवासी हाईकोर्ट अधिवक्ता आशीष शुक्ला शिवकुमार गुप्ता उर्फ झग्गू खोवावाला और ज्ञानेंद्र उर्फ रत्तू उरमलिया के साथ कार से रायपुर गए थे। लौटने के दौरान रात करीब 2.30 बजे उनकी कार सरगांव के पास सड़क पर खड़ी एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कार के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में शिवकुमार गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई। हाईवे पर पुलिस की पेट्रोलिंग पूरी रात चलने का दावा किया जाता है लेकिन आशीष व रत्तू सहित मृतक कार के भीतर फंसकर करीब एक घंटे तक वहीं पड़े रहे। ट्रक सडक पर बिना किसी संकेतक या रिफ्लेक्टर के खड़ी की गई थी, जिस पर भी पेट्रोलिंग टीम की नजर नहीं पड़ी थी। एक घंटे बाद रायपुर से लौट रहे बिलासपुर के सुनील पंडा गुजरे तो उन्होंने अपनी कार रोकी । उन्होंने 112 में फोन किया। वे दोनों घायलों को सरगांव के स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अपोलो अस्पताल में दाखिल कराया गया । आशीष शुक्ला के सिर पर गंभीर चोटें आई है।दोनों की स्थिति गंभीर बताई गई।