नंदिनी रोड पर कार बाइक में भिड़ंत : घटनास्थल पर बाइक सवार की मौत

नंदिनी रोड पर कार बाइक में भिड़ंत : घटनास्थल पर बाइक सवार की मौत


भिलाई नगर 12 फरवरी । नंदिनी अहिवारा रोड पर रात 8:00 बजे के लगभग नंदिनी एरोड्रम के समीप ग्राम अहेरी के पास कार एवं बाइक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। नंदिनी पुलिस के द्वारा आरोपी कार चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मिली है।


नंदिनी थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि घटना रात 8:00 बजे के करीब की है। मृतक के एम सोमेश पिता मोहन 26 वर्ष निवासी नंदिनी अहिवारा अपनी बाइक क्रमांक सीजी 07 BM 7535 से घर जा रहा था। नंदिनी एरोड्रम के समीप ग्राम अहेरी के पास सामने से आ रही कार क्रमांक सीजी 07AE 2252 के साथ जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्ती की बाइक के पर कच्चे उड़ गए। जबकि बाइक सवार सोमेश की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर नंदिनी पुलिस के द्वारा आरोपी कर चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।