आस्था के मध्य रोड़ा बना छावनी थाना, समिति पहुंची SSP दुर्ग तक

आस्था के मध्य रोड़ा बना छावनी थाना, समिति पहुंची SSP दुर्ग तक


🛑 10 वर्ष पुरानी मांग डोम शेड का हो निर्माण – सुभाष नवयुवक जागृति समिति लाल मैदान पावर हाउस

भिलाई नगर 15 जुलाई । सुभाष नवयुवक जागृति समिति, लालमैदान,पावर हाउस, भिलाई में शारदीय नवरात्र उत्सव का आयोजन श्रद्धालुओं के मध्य आस्था का केंद्र है। समिति के द्वारा भव्य और अनोखे पंडाल का पिछले करीब 6 दशक से आकर्षण का केंद्र रहा है। भिलाई -दुर्ग ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाये हुए है। शारदीय नवरात्र के दौरान लालमैदान का आयोजन भिलाई-दुर्ग के लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का सबसे बड़ा केंद्र होता है।

आपको बता दें कि लालमैदान दुर्गोत्सव समिति भिलाई की सबसे पुरानी दुर्गोत्सव समितियों में एक प्रमुख समिति है और लालमैदान से लाखों श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी है। समय की मांग को देखते हुए लालमैदान में भी मातारानी के आयोजन हेतु भव्य डोमशेड की आवश्यकता है ।

समिति की इस 10 वर्षों से पुरानी मांग को भली-भांति किसी ने समझा तो वो वैशालीनगर के नवनिर्वाचित विधायक रिकेश सेन ,और उन्होंने लालमैदान में डोमशेड निर्माण एवं लालमैदान के कायाकल्प और सौंदर्यीकरण का जिसके लिए 1.14 करोड़ का ONLINE टेंडर भी भिलाई निगम द्वारा निकाला गया, भिलाई नगर निगम MIC ने भी प्रस्ताव भी पास किया गया, ठेकेदार भी चयनित हो गया,और कार्य करने जब गाड़ी पहुंची तो पुलिस द्वारा हर बार की तरह इस बार भी लालमैदान में छावनी पुलिस द्वारा धार्मिक और जनहित के कार्य को रोका दिया गया।

आपको ज्ञात हो कि लालमैदान में पूर्व में भी माननीय भिलाई विधायक श्री देवेन्द्र यादव जी द्वारा भी मातारानी के डोमशेड निर्माण हेतु भूमिपूजन किया गया था,तब भी भूमिपूजन के निर्माण के बाद,डोमशेड निर्माण के कार्य को रोक दिया गया था।

आज लालमैदान दुर्गोत्सव समिति का प्रतिनिधि मंडल, दुर्ग पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल जी के पास आवेदन लेकर पहुंचा और लालमैदान में मातारानी के डोमशेड निर्माण कार्य को सहमति देने निवेदन किया जिसपर पुलिस अधीक्षक जी ने भी लालमैदान की भूमि को पुलिस प्रशासन का होना बताया और जब तक जमीन के स्वामित्व पर निर्णय की स्थिति साफ नहीं हो जाती तब तक कोई भी निर्माण कार्य नहीं हो सकता कहा और ये भी आश्वासन दिया की अब इस मुद्दे का जो भी समाधान होगा स्थायी होगा।

आपको ज्ञात हो की सुभाष नवयुवक जागृति समिति,लालमैदान ने भी पुलिस अधीक्षक को आवेदन देने के पश्चात मिडिया के समक्ष ये बात स्पष्ट कह दिया की सुभाष नवयुवक जागृति समिति, भिलाई,लालमैदान में मातारानी के भव्य डोमशेड निर्माण हेतु हर संभव प्रयास के लिए तैयार है, चाहे वो शासन प्रशासन के किसी अधिकारी के पास जाना हो या छ.ग शासन से स्वीकृति लाना हो या सड़क से न्यायालय तक की लड़ाई लड़ना हो सुभाष नवयुवक जागृति समिति हर परिस्थिति के लिए तैयार है।