रायपुर, 27 जुलाई । दाऊ वासुदेव चंद्राकर छत्तीसगढ़ कामधेनू विश्वविद्यालय अंजोरा से सम्बद्ध कॉलेज ऑफ डेयरी साइंस एंड फूड टेक्नोलॉजी, रायपुर परिसर में कल बीटेक एवं एमटेक पास आउट स्टूडेंट्स के लिए केंपस ड्राइव का आयोजन किया गया। इस केंपस ड्राइव में सारदा डेयरी एंड फूड प्रोडक्ट्स लिमिटेड, खरोरा, रायपुर (वचन डेयरी) के अधिकारी पहुंचे थे।

जिसमें एस. जैकब (मैनेजर एचआर), गौरव मिश्रा (मैनेजर प्रोडक्शन) और दीपक पारधी (मैनेजर गुणवत्ता नियंत्रण) की उपस्थिति में बी.टेक. और एम.टेक. छात्रों के लिए कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया है।

कॉलेज ऑफ डेयरी साइंस एंड फूड टेक्नोलॉजी, रायपुर के अधिष्ठाता डॉ एके त्रिपाठी ने बताया कि कंपनी के अधिकारी कैंपस इंटरव्यू से संतुष्ट नजर आए ।उन्होंने आश्वस्त किया है कि वे इस कॉलेज से 10 उम्मीदवारों का कंपनी के लिए चयन करेंगे। डॉक्टर त्रिपाठी ने बताया कि प्रतिवर्ष कॉलेज में कैंपस इंटरव्यू के लिए पूरे देश से कंपनियां आती हैं। जिसमें पहुंचने वाले अधिकांश स्टूडेंट्स का चयन होता है।

उन्होंने कहा कि पारस डेयरी से भी कैंपस इंटरव्यू के लिए उनकी चर्चा चल रही है। आगामी दिनों में यह भी कॉलेज परिसर में पहुंचेंगे और प्रक्रिया पूरी करेंगे। जिसके कारण कॉलेज के और भी अधिक स्टूडेंट्स को जॉब प्राप्त होने का अवसर प्राप्त होगा। श्री त्रिपाठी ने बताया कि सभी स्टूडेंट्स को जॉब का अवसर प्राप्त हो सके उनका वर्ष भर प्रयास रहता है।