11 साल बाद हो रहे स्टेट बार काउंसिल के चुनाव के लिए प्रचार ने पकड़ा जोर

11 साल बाद हो रहे स्टेट बार काउंसिल के चुनाव के लिए प्रचार ने पकड़ा जोर


सीजी न्यूज ऑनलाइन, 08 अगस्त। छत्तीसगढ़ में स्टेट बार काउंसिल का चुनाव अब करीब है। इसके लिए मतदान 30 सितंबर 2025 को प्रदेशभर के जिला मुख्यालयों में आयोजित होगा। इसमें लगभग 23 हजार वकील अपने मताधिकार का प्रयोग कर 25 सदस्यों का चुनाव करेंगे।

चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। 11 साल बाद हो रहे इस चुनाव के लिए एक अगस्त से नामांकन दाखिल किए जा रहे हैं, जिसकी अंतिम तिथि 14 अगस्त तय की गई है। इसके बाद 16 से 23 अगस्त तक नामांकन पत्रों की जांच होगी, और 25 से 31 अगस्त के बीच नाम वापसी की प्रक्रिया चलेगी। एक सितंबर को उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।

बार काउंसिल की 25 सीटों के लिए इस बार 250 से 300 वकीलों के चुनाव मैदान में उतरने की संभावना है। जैसे ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई, हाईकोर्ट, जिला न्यायालय और तहसील न्यायालयों में प्रचार-प्रसार भी तेज हो गया है। चुनाव जिला एवं सत्र न्यायाधीशों की देखरेख में होगा। इनमें से कोई एक सदस्य बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) का प्रतिनिधित्व करेगा। बाकी सदस्य आपसी मतदान से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और विभिन्न समितियों के संयोजक चुनेंगे। स्टेट बार काउंसिल का कार्यकाल 5 साल का होता है, लेकिन नियमों के अनुसार ढाई साल पूरे होने पर निर्वाचित सदस्य चाहें तो पदाधिकारियों में बदलाव कर सकते हैं। चुनाव की पूरी रूपरेखा जारी कर दी गई है, लेकिन परिणाम की तिथि अभी तय नहीं की गई है। उम्मीदवार अब प्रदेश भर के वकीलों से संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं।