हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण नम्बर प्लेट हेतु शिविर 7 से 30 सितंबर तक भिलाई में

हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण नम्बर प्लेट हेतु शिविर 7 से 30 सितंबर तक भिलाई में


दुर्ग 06 सितंबर। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय दुर्ग द्वारा वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण नम्बर प्लेट हेतु 07 से 30 सितंबर तक भिलाई के विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस्पात क्लब मरोदा में 7, 8 एवं 9 सितंबर को, इस्पात क्लब सेक्टर 2 में 10, 11 एवं 12 सितंबर को, इस्पात क्लब सेक्टर 1 में 16, 17 एवं 18 सितंबर को, इस्पात क्लब सेक्टर 5 में 22, 23 एवं 24 सितंबर तथा इस्पात क्लब सेक्टर 6 भिलाई में 28, 29 एवं 30 सितंबर को शिविर आयोजित की जाएगी। उक्त शिविर में अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड के साथ उपस्थित होकर निर्धारित शुल्क जमाकर हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट हेतु आर्डर किया जा सकता है।