एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत आयोजित एनसीसी कैंप में कैडेट्स ने दी इतिहास एवं भूगोल संबंधित जानकारी

एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत आयोजित एनसीसी कैंप में कैडेट्स ने दी इतिहास एवं भूगोल संबंधित जानकारी


एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत आयोजित एनसीसी कैंप में कैडेट्स ने दी इतिहास एवं भूगोल संबंधित जानकारी

दुर्ग 22 सितंबर । एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत ईबीएसबी सप्ताह का आयोजन वर्चुअल माध्यम से एनसीसी ग्रुप हेड क्वार्टर रायपुर के 37 सीजी बटालियन एनसीसी दुर्ग द्वारा 20 से 25 सितंबर तक किया गया है। प्रतिदिन सुबह 10:00 से 1:00 तक चलने वाले इस कार्यक्रम में पूरे देश के एनसीसी कैडेट्स के द्वारा विभिन्न राज्यों के इतिहास भूगोल से संबंधित जानकारियों को पीपीटी एवं वीडियोस के माध्यम से प्रस्तुत किया जा रहा है।

इस राष्ट्रीय कैंप में सीनियर डिवीजन एवं सीनियर विंग के कैडेट्स स्टाफ के साथ-साथ एनसीसी ग्रुप हैडक्वाटर रायपुर, एनसीसी ग्रुप हैडक्वाटर दिल्ली, एनसीसी ग्रुप हैडक्वाटर भोपाल, ग्वालियर, सागर, जबलपुर, इंदौर के ऑफिसर शामिल है । प्रबंध

 समिति के चेयरमैन ग्रुप कमांडर एनसीसी ग्रुप हेड क्वार्टर कर्नल विष्णु सिंह शिखरवार, डिप्टी चेयरमैन 37 सीजी बटालियन एनसीसी दुर्ग के कर्नल हेमंत दुबे, समन्वयक अधिकारी 37 सीजी बटालियन एनसीसी दुर्ग के एडम ऑफिसर कर्नल आर सेतु  माधवन एवं एनसीसी डायरेक्टरेट दिल्ली से लेफ्टिनेंट कर्नल मुकेश कुमार शामिल है। प्रथम दिवस कैंप की शुरूआत ग्रुप कमांडर कर्नल विष्णु सिंह शिखरवार एनसीसी ग्रुप हैडक्वाटर रायपुर के उद्घाटन भाषण के साथ हुई। उन्होंने कैंप को संबोधित करते हुए उद्देश्य एवं कैंप के दौरान होने वाली गतिविधियों से अवगत कराया सभी को शुभकामनाएं देते हुए इस महामारी के समय ऑनलाइन वेबीनार करने का मुख्य उद्देश्य कैडेटस के मनोबल को बढ़ाना है।

वेबीनार का संचालन 37 वीं बटालियन एनसीसी दुर्ग से लेफ्टिनेंट डॉक्टर सुरेखा जवादें, सेकंड ऑफिसर पूनम सोंधी एवं एनसीसी ग्रुप हैडक्वाटर दिल्ली से लेफ्टिनेंट मुकेश कुमार द्वारा किया गया । मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य के इतिहास भूगोल संबंधित जानकारी कैडेट्स कुमारी आरती, रोहन एवं परेश सिंह द्वारा पीपीटी एवं वीडियोस के माध्यम से दी गई। दिल्ली के इतिहास एवं भूगोल संबंधित जानकारी मैना, रोहन, दिव्या, दरवेश, खुशबू ,दूषित, अलीशा एवं मुस्कान द्वारा पीपीटी एवं वीडियोस के माध्यम से दी गई । इस सेमिनार में 250 कैडेट्स उपस्थित थे । कार्यक्रम के अंत में 37 सीसी बटालियन एनसीसी दुर्ग से लेफ्टिनेंट उमा पी बाला राजू द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।