मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक 22 फरवरी को

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक 22 फरवरी को


सीजी न्यूज ऑनलाइन, 18 फरवरी । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक 22 फरवरी को रखी गई है। निकाय व पंचायत चुनाव की वजह से यह बैठक पूरे डेढ़ माह बाद हो रही है। इस बैठक में कैबिनेट वर्ष 25-26 के बजट को पारित करेगा। ताकि उसे प्रकाशन के लिए भेजा जा सके। बजट मार्च के पहले सप्ताह में पेश किया जाएगा। कैबिनेट की बैठक सत्र के दौरान पेश किए जाने वाले विधेयकों पर चर्चा हो सकती है। वैसे अब तक सरकार ने एक भी विधेयक पेश करने की सूचना नहीं दी है।