रायपुर, 19 अगस्त। राज्य मंत्रिमंडल के बुधवार को विस्तार के आसार हैं। अभी नामों की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन 3 नामों पर चर्चा चल रही है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 21 तारीख को जापान, और कोरिया प्रवास पर जा रहे हैं। विदेश दौरे पर रवाना होने से पहले मंत्रिमंडल के विस्तार के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। चर्चा है कि बुधवार की सुबह 11 बजे नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है।
सूत्रों के मुताबिक राजभवन में औपचारिक सूचना भेज दी गई है। जिन्हें मंत्रिमंडल में शामिल करने की चर्चा चल रही है, उनमें दुर्ग शहर के विधायक गजेन्द्र यादव, राजेश अग्रवाल, और गुरू खुशवंत साहेब हैं।
वैसे तो अभी 2 ही स्थान रिक्त हैं, लेकिन हरियाणा फार्मूले को ध्यान में रखकर तीन मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है।