सामुदायिक शैक्षणिक भ्रमण कर बीएड के छात्रों ने राष्ट्रव्यापी अभियान नशा मुक्ति ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, दहेज प्रथा उन्मूलन के लिए रैली निकाल समाज को किया जागरूक
राजनांदगांव 16 मार्च । कॉनफ्लूएंस कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन के शिक्षा संकाय के विद्यार्थियों द्वारा सामुदायिक शैक्षणिक भ्रमण का कार्यक्रम संजरी बालोद खरखारा में किया गया । जिसमें महाविद्यालय के छात्रों ने रैली में जागरूकता हेतु नशा मुक्ति अभियान स्वच्छता अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान दहेज प्रथा उन्मूलन लैंगिक भेद कानूनी जागरूकता तथा नारों का उपयोग करते हुए छात्रों ने गांव का भ्रमण किया रैली के पश्चात शिक्षा संकाय के छात्रों को समूह में बाठकर घर-घर सर्वेक्षण हेतु भेजा गया ,छात्र ग्रामीण परिवेश के जनजीवन एवं स्थिति का अध्ययन किया |
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर रचना पांडे द्वारा सामुदायिक भ्रमण कार्यक्रम के उद्देश्यों का विस्तार से चर्चा किया गया उन्होंने कहा कि सामुदायिक शिविर लगाने का सबसे मुख्य कारण गांव वासियों में कुरीतियों के प्रति जो अंधविश्वास है उसको दूर करना और साक्षरता के प्रति लोगों को जागरूक करना है |
समुदाय शैक्षणिक भ्रमण के बारे में एस आई भंडारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि कानूनी जागरूकता सामाजिक स्थिति में सुधार का माध्यम होता है जिसमें उन्होंने यातायात संबंधी जानकारी दी|
सरपंच ने कहा कि आज के समय में शैक्षणिक विस्तार गतिविधियां ग्रामीण परिवेश के लिए अति आवश्यक है और इस प्रकार के आयोजन से जन जागरण निश्चित रूप से प्रभावी होगा | श्रीमती प्रीति इंदौरकर विभागाध्यक्ष ने कहा ऐसे आयोजन से छात्रों में सीखने की ललक बढ़ती है
विजय मानिकपुरी ने कहा कि ग्रामीण समुदाय में शैक्षणिक कार्यक्रम से शिक्षा के स्तर एवं सामाजिक जागरूकता को समझते हुए सामाजिक आर्थिक एवं शैक्षिक उन्नयन में जागरूकता अभियान आवश्यक होता है | जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर ने कहा कि इस प्रकार का पहल करने से छात्रों में सामाजिक सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रति जिज्ञासा जागृत होगा|
डायरेक्टरआशीष अग्रवाल, अग्रवाल ,डॉ. मनीष जैन ने संयुक्त रूप से शैक्षणिक भ्रमण हेतु शुभकामनाएं एवं मूल उद्देश्यों के प्रति छात्रों में जागरूकता और इस प्रकार के आयोजन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की तथा कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से ही शहर और ग्रामीण परिवेश का सामंजस्य करना आसान होगा|
सांस्कृतिक कार्यक्रम में नागेश एवं समूह द्वारा लालती एवं समूह द्वारा लता एवं साथी द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई साथ ही साथ खुशहाल एवं साथियों द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई| कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण सम्मिलित हुए |
सरपंच अर्जुन सिंह ठाकुर उपसरपंच गणेश्वर रावटी श्यामलाल कीर्ति राम सुरेश केसरवानी श्रीमती मिथिलेश पीएल खरे सदाशिव एसएस कुटिया रे माखनलाल बिहार्य सहित गैंदलाल इंद्र कुमार अशोक कुमार जानकीबाई राजकुमार शारदा अमर सिंह भागवत ग्रामीण जन उपस्थित थे जिसमें पूर्व सरपंच , निरीक्षक आदिम जाति सेवा समिति ,अध्यक्ष हलबा समाज वन समिति अध्यक्ष गौठान समिति अध्यक्ष जनपद सदस्य एवं पूर्व जनपद सदस्यों ने मुख्य रूप से अपनी उपस्थिति दी।