सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 30 सितंबर। पहले तो वह व्यक्ति उस शादीशुदा महिला को बहन कहता था, धीरे-धीरे पहले उस शख्स ने महिला का भरोसा जीता और फिर एक दिन अचानक से प्यार का इजहार किया। इसके बाद शख्स ने महिला को वीडियो कॉल के दौरान कपड़े उतारने कहा और जब महिला कॉल पर आई तो उस शख्स ने उसका वीडियो बना लिया। शातिर शख्स ने शादीशुदा महिला से सोशल मीडिया पर दोस्ती कर उसे प्रेम जाल में फंसाया और फिर ब्लैकमेल करने लगा।
आपको बता दें कि यह पूरा मामला पुडुचेरी का है जहां एक शादीशुदा महिला को सोशल मीडिया पर दोस्त बनाने का बहुत शौक था और उसका यह शौक उसकी जिंदगी के लिए आफत बन गया। बताया जा रहा है कि एक शख्स से महिला की मुलाकात हुई। दोनों की जब सोशल मीडिया पर मुलाकात हुई तो उस शख्स ने महिला को बहन बनाकर बातचीत शुरू की। इसके बाद अगले कुछ महीने में जो कुछ भी हुआ वो इतना खौफनाक था जिसे वो चाहकर भी भूल नहीं पाएगी।
जी हां, हम बात कर रहे हैं पुडुचेरी की। जहां साइबर पुलिस ने वेल्लोर से एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने कई महिलाओं से दोस्ती की और फिर उन्हें कैमरे के आगे Nude होकर आने कहता, इस मंजर को वह रिकॉर्ड करता रहा। इसके बाद शुरू हुआ महिला को ब्लैकमेल करने का सिलसिला।
बताया जा रहा है कि आरोपी शख्स महिला को धमकी देता था कि वह उसकी फोटो और विडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देगा। ऐसा करने से रोकने के लिए वह महिलाओं से रूपये वसूलता रहा।
पुलिस ने बताया कि शादीशुदा महिला को सोशल मीडिया पर एक अनजान शख्स से पहले बात हुई। दोनों ने एक-दूसरे से अपने नंबर शेयर किए। फिर दिन में दोनों के बीच व्हाट्सऐप पर बातचीत शुरू हो गई। पुलिस ने बताया कि पहले तो वह व्यक्ति पीड़ित शादीशुदा महिला को बहन कहता था। धीरे-धीरे पहले उसने महिला का भरोसा जीता और फिर एक दिन अचानक से उससे प्यार का इजहार किया। इसके बाद फोन कॉल धीरे धीरे वीडियो कॉल में बदली और जब कथित प्रेमी के मोहपाश में फंसी महिला उसकी डिमांड पर विडियो कॉल पर आई तो उस शख्स ने वीडियो बना लिया। एक दिन आरोपी शख्स ने उस महिला ने उस वीडियो के बदले 10 हजार रुपये की मांग की और धमकी भी दी। महिला ने आरोपी की धमकी के बाद उसको 6 हजार रुपये दिए। इसके बाद आरोपी ने महिला के परिवार के फोन नंबर पर गाली गलौच करते हुए ऑडियो व्हाट्सऐप भेजा। पीड़ित परिवार ने फिर पुलिस में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए उस आरोपी को मोबाइल नंबर के आधार पर वेल्लोर से अरेस्ट किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलाईवनन के आदेश पर इंस्पेक्टर त्यागराजन, बीसी कीर्ति के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस बल का गठन किया गया। आरोपी सुरेश कुमार की गिरफ्तारी के बाद जब उसका मोबाइल बरामद किया गया तो पता चला कि वह वर्ष 2022 से कई महिलाओं को अपना शिकार बनाता रहा है। वह ऐसे ही महिलाओं को फंसाकर उन्हें धमकी देकर पैसे वसूलता रहा और अब सलाखों के पीछे कैद है।
Sister बोल कर बढ़ा ली इतनी दोस्ती…..कि एक दिन झट से किया प्यार का इजहार, फिर बना लिया ‘वो वाला Video’ और करने लगा ब्लैकमेल