दुर्ग बेमेतरा रोड पर बस ने बाइक को ठोका, मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

दुर्ग बेमेतरा रोड पर बस ने बाइक को ठोका, मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्का जाम


भिलाई नगर 14 मई। नंदिनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुर्ग बेमेतरा रोड पर तेज रफ्तार बस के द्वारा सामने से आ रही बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्ती की बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मंगलवार की रात हुए हादसे के बाद आक्रोशित कोड़िया ननकठ्ठी गांव के ग्रामीण ने सड़क पर उतरकर चक्का जाम कर दिया।

नंदिनी पुलिस के मुताबिक बस (CG 07 E 6111) दुर्ग से बेमेतरा की ओर जा रही थी। ड्राइवर बस को काफी तेज रफ्तार में चला रहा था। तभी सामने से आ रही बाइक (CG CL 1492) को अपनी चपेट में ले लिया।

नंदिनी पुलिस को जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची। युवक की मौत के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश था। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाईश दी एवं शांत कराया। बाइक सवार की पहचान तेज कुमार साहू (28) के रूप में हुई है।

तेज अपनी बाइक से ग्राम मेडेसरा से नंदकट्ठी जा रहा था। इसी दौरान हादसा हुआ। पुलिस मर्ग कायम कर विधिवत कार्रवाई कर रही है। हादसे में बस का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

मेडेसरा नंदकट्ठी रोड में चक्का जाम की सूचना मिलते ही नंदिनी थाना प्रभारी मनीष शर्मा अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वो नहीं माने। नंदिनी पुलिस ने तहसीलदार को मौका स्थल पर बुला लिया।

तहसीलदार ने पीड़ित परिजनों को तत्काल 25 हजार रुपए की सहायता दी। साथ ही बस मालिक व दुर्घटना बीमा व अन्य सहायता दिलाने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए। लगभग एक घंटे चक्का जाम के बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा। आरोपी बस चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।