सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 11 सितंबर। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका है। राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर बंपर भर्ती निकली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ruhsraj.org पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 सितंबर 2024 से शुरू हो रही है। कैडिडेट्स 1 अक्टूबर तक इस वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकेंगे। इस भर्ती का डिटेल नोटिफिकेशन 11 सितंबर को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।
राजस्थान में मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए न्यूनतम उम्र 22 साल है, जबकि अधिकतम 45 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को सरकारी नियमों के मुताबिक ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
मेडिकल में पीजी डिग्री के बाद मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया में रजिस्टर्ड कैंडिडेट इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज की ओर से मेडिकल ऑफिसर्स के कुल 1220 खाली पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज में मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
सबसे पहले राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज की ऑफिशियल वेबसाइट ruhsraj.org पर जाएं।
इसके बाद ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें। अब एकेडमिक और पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके आवेदन फॉर्म भरें। इसके बाद सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें। अब आवेदन अच्छी तरह से चेक करें और इसे सबमिट करें। आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें।
मेडिकल ऑफिसर के पदों पर बंपर भर्ती, आज से शुरू हो गया ऑनलाइन आवेदन, देखिए Apply करने की पूरी प्रक्रिया