भिलाई नगर, 20 मई। सुबह रनिंग कर रहे लड़के का रास्ता रोक सफेद बुलेट सवार चार युवकों ने मारपीट की है। घटना जामुल थानांतर्गत बीईसी यूनिट-2 कंपनी के पास की है। सुबह साढ़े 4 बजे हुई इस घटना में ढाचा भवन कुरूद निवासी आदित्य कुमार से मारपीट हुई है। बुलेट सवार अज्ञात युवकों के खिलाफ पुलिस ने धारा 294, 323, 34, 506 के तहत कार्रवाई की है।
जामुल थाना एएसआई नाहर सिंह शिवहरे ने बताया कि ढांचा भवन निवासी ब्रिजेश कुमार सविता (44 वर्ष) ने सूचना दी कि प्रातः 5 बजे उनका लड़का आदित्य कुमार घर आया और बताया कि साढ़े 4 बजे वह अपने दोस्त समीर सिंह निवासी फौजी नगर के साथ नंदनी रोड पर दौड़ने गया था। जैसे ही बीईसी यूनिट-2 के सामने रोड पर पहुंचा वहां सफेद रंग की बुलेट में सवार 4 अज्ञात लड़कों ने आदित्य को रोक अकारण जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगे। इस दौरान किसी धारदार वस्तु से आरोपियों ने आदित्य के दाहिने पैर में जांघ में मार कर चोट पहुचाई है।
नंदिनी रोड पर रनिंग कर रहे लड़के का रास्ता रोक बुलेट सवार युवकों ने पीटा 🛑 सुबह साढ़े 4 बजे की घटना, बुलेट सवारों को तलाश रही जामुल पुलिस