रिटायर्ड BSP कर्मी की स्कूटी को बुलेट ने मारी ठोकर, सर्विस रोड पर एक्सीडेंट

रिटायर्ड BSP कर्मी की स्कूटी को बुलेट ने मारी ठोकर, सर्विस रोड पर एक्सीडेंट


भिलाई नगर, 03 अप्रैल। भिलाई इस्पात संयंत्र से रिटायर्ड कर्मी की स्कूटी को बुलेट सवार ने ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में स्कूटी सवार गुरबीर सिंह भल्ला (76 वर्ष) को चोटें आई हैं। उनकी स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई है।

सुपेला थाना एएसआई मोतीलाल खुर्से ने बताया कि कल सेक्टर-2 भिलाई निवासी गुरबीर सिंह अपनी स्कुटी ज्युपिटर वाहन क्र सीजी 07 एवाय 1707 से राम नगर से सेक्टर-2 भिलाई अपने घर जा रहे थे। जैसे ही नूर मसिजद के सामने सर्विस रोड के पास पहुंचे पीछे से आ रही बुलेट क्रमांक सीजी 04 एनके 0706 के चालक ने अपनी बुलेट को काफी तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाते पीछे से कट मार कर एक्सीडेंट कर दिया। एक्सीडेट से गुरबीर के दाहिने पैर, हाथ, कोहनी और बदन में चोट आई है। एक्‍सीडेट से स्कूटी भी क्षतिग्रस्‍त हो गई है। घटना की रिपोर्ट पर बुलेट चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 125(ए), 281 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।