भिलाई नगर, 17 सितंबर। बीएसपी टाउनशिप के सेक्टर-6 स्थित कार्यालय में विश्वकर्मा पूजा के लिए मिठाई खरीद वापस लौट रहे बाईक सवार बुलेट की ठोकर से घायल हो गए हैं। घटना सोमवार की रात्रि 9 बजे की बताई जा रही है। इस मामले की रिपोर्ट पर भिलाई नगर पुलिस ने आरोपी बुलेट क्रमांक सीजी 04 पीडी 3343 के चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 125(ए) और 281 के तहत अपराध दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि 32 वर्षीय विकास साहू निवासी पांच रास्ता सुपेला जेएस इंस्ट्रूमेंट सर्विस में कम्प्युटर आपरेटर का काम करता है। वह बीती रात सेक्टर-6 सी मार्केट स्थित कार्यालय के लिए मिठाई खरीद कर अपने साथी कैलाश हरिनखेड़े (29 वर्ष) के साथ बाईक क्रमांक एमएच 34 एजी 4677 से सुपेला भिलाई से अंडरब्रिज होते हुये सेक्टर-6 सी मार्केट आ रहा था इसी दौरान सी मार्केट नाला के पास मोड़ पर बुलेट क्रमांक सीजी 04 पीडी 3343 के चालक ने उनकी बाईक को ठोकर मार एक्सीडेंट कर दिया। दोनो युवक गाड़ी सहित नीचे गिर गये। विकास के हाथ और कमर में तथा कैलाश को सिर और शरीर में अंदरूनी चोट आई है। दोनों का शासकीय अस्पताल सुपेला में प्राथमिक उपचार के बाद हाई टेक अस्पताल नेहरु नगर सुपेला में भर्ती कराया गया है।
विश्वकर्मा पूजा के लिए मिठाई लेकर सेक्टर-6 जा रहे बाईक सवारों को बुलेट ने मारी ठोकर, दो घायल अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने दर्ज की FIR