प्रशासन की निगरानी में अवैध धार्मिक संरचना पर दौड़ा बुलडोजर, सिंचाई विभाग की जमीन पर था कब्जा

प्रशासन की निगरानी में अवैध धार्मिक संरचना पर दौड़ा बुलडोजर, सिंचाई विभाग की जमीन पर था कब्जा



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 19 अक्टूबर। हरिद्वार में आज को अवैध रूप से सिंचाई विभाग की जमीन पर बनाए गई मजारनुमा धार्मिक संरचना को गिरा दिया गया है। यह कार्रवाई हरिद्वार के डीएम कर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर हुई।
आपको बता दें कि हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली में टिहरी बांध परियोजना पुनर्निवास मंडल ऋषिकेश सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध रूप से मजारनुमा धार्मिक संरचना को आज डीएम के आदेश पर गिरा दिया गया है। जिस वक्त मजारनुमा अवैध इमारत को गिराया जा रहा था, उस वक्त बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही, साथ ही मौके पर विभाग के बड़े अधिकारी भी मौजूद थे।