बजट 2024 : एमएसएमई सेक्टर के लिए उन्नति के द्वार खोलने वाला बजट, समूचा उद्यमी वर्ग हर्षित- सत्यनारायण अग्रवाल

बजट 2024 : एमएसएमई सेक्टर के लिए उन्नति के द्वार खोलने वाला बजट, समूचा उद्यमी वर्ग हर्षित- सत्यनारायण अग्रवाल


भिलाई नगर 24 जुलाई । लघु उद्योग भारती सर्विस इकाई भिलाई छत्तीसगढ़ प्रांत ने बजट 2024 में एमएसएमई क्षेत्र के लिए क्रांतिकारी परिवर्तन लाने वाला बजट है l

सभी उद्यमी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा वित्त मंत्रालय एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को  23 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी एनडीए सरकार का पहला बजट हेतु हार्दिक बधाई प्रेषित करती है l

बजट 2024 में युवाओं, महिलाओं एवं छोटे कारीगरों के लिए रोजगार के नए अवसर प्रदान करने की विभिन्न घोषणाओं से क्षेत्र के उद्यमी एवं व्यापारी काफी प्रसन्न है l
बजट 2024 से एमएसएमई क्षेत्र के आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी. विशेष कर ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की योजना से उद्योगो को प्रगति के नए रास्ते प्रदान करेगा.l

अधिकांश मध्यम वर्गीय व्यापारियों एवं उद्यमियों को टीडीएस के नियम को आसान किए जाने की घोषणा से राहत मिली है तथा  इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव से हर टैक्पेयर्स को फायदा होगाl

बजट में 12 इंडस्ट्रियल हब को मंजूरी मिलने के बाद एमएसएमई सेक्टर में और भी ज्यादा विकास होगा और हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही एमसीबी के लिए वित्तीय पैकेज का जो ऐलान किया गया है, वह भी काफी ज्यादा फायदेमंद होगा.
सरकार ने मशीनरी खरीद के लिए क्रेडिट गारंटी योजनाएं और टर्म लोन शुरू किए हैं। इसके अलावा, एमएसएमई के लिए प्रौद्योगिकी सहायता पैकेज भी उपलब्ध होंगे। भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) एमएसएमई क्लस्टरों की सेवा के लिए 24 नई शाखाएं खोलेगा।

सूक्ष्म एवं लघु औद्योगिक एवं अन्य इकाइयों के लिए सबसे बेहतरीन घोषणा : विशेष प्रशंसनीय:

1) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा एमएसएमई ऋण के लिए नया मूल्यांकन मॉडल, जो बाहरी मूल्यांकन पर निर्भर नहीं होगा। यह केवल परिसंपत्तियों और टर्नओवर मानदंडों के बजाय अर्थव्यवस्था में एमएसएमई के डिजिटल पदचिह्न पर आधारित होगा

2) वित्त मंत्री ने 4 करोड़ से अधिक युवाओं के लिए रोजगार, कौशल और अन्य अवसरों पर केंद्रित 5 योजनाओं और पहलों के एक विशाल पैकेज की घोषणा की।

3) तरुण’ श्रेणी के तहत पिछले ऋणों को सफलतापूर्वक चुकाने वालों के लिए” मुद्रा ऋण” की सीमा मौजूदा ₹ 10 लाख से बढ़ाकर ₹ 20 लाख करना उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए एक क्रांतिकारी कदम है।

बैंकों द्वारा निश्चित रूप से कुटीर सूक्ष्म लघु उद्यमी तथा महिला उद्यमियों के योजनाओं को त्वरित गति से सैंक्शन करने हेतु आगे बढ़ेंगे तथा रोजगार के नए अवसर प्रदान करेंगे साथ ही निर्यात के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ प्रांत से इस बजट ने काफी नई उम्मीदें पैदा की है जिसके लिए हम सभी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के आभारी हैं l
एक बार पुन :सर्विस इकाई भिलाई, लघु उद्योग भारती छत्तीसगढ़ प्रांत की ओर से सत्यनारायण अग्रवाल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं एवं राजेश अग्रवाल, सुरेंद्र पाठक, दुर्गा प्रसाद, दीपक अग्रवाल ने इस क्रांतिकारी बजट 2024 के लिए प्रधानमंत्री तथा वित्त मंत्री का आभार प्रकट करती है एवं हार्दिक बधाई प्रेषित करती है।