बीएसपी के संयुक्त यूनियन का कल बोरिया गेट में प्रदर्शन, 39 माह के बकाया एरियर व बोनस फार्मूला में बदलाव की प्रमुख मांग

बीएसपी के संयुक्त यूनियन का कल बोरिया गेट में प्रदर्शन, 39 माह के बकाया एरियर व बोनस फार्मूला में बदलाव की प्रमुख मांग


भिलाई नगर 18 सितंबर । सेल कर्मचारियों के 39 महीने के एरियर एवं बोनस फार्मूले में परिवर्तन कर बेहतर बोनस देने व आर आई एन एल का निजीकरण रोकने की मांग को लेकर संयुक्त यूनियन कल 19 सितंबर को बोरिया गेट पर सुबह 8:00 बजे से 9:00 बजे तक प्रदर्शन करेगा l इस प्रदर्शन में बीएमएस, इंटक, सीटू , एटक, एचएमएस एक्टू लोईमू एवं इस्पात श्रमिक मंच शामिल होंगे l