“बीएसपी कर्मियों में बोनस फॉर्मूला को लेकर भारी आक्रोश, किया जोरदार प्रदर्शन”

“बीएसपी कर्मियों में बोनस फॉर्मूला को लेकर भारी आक्रोश, किया जोरदार प्रदर्शन”


🔴NJCS नेताओं के पुतले का किया सार्वजनिक अपमान

भिलाई नगर 24 सितंबर। बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ के आह्वान पर एकजुट बीएसपी कर्मियों ने आक्रोश प्रदर्शन में बड़ी संख्या मे भाग लिया । एएसपीएलआईएस फॉर्मुला को रद्द करने तथा प्रोडक्शन रिलेटेड पे को लागू करने के लिए सभी बीएसएल कर्मियों ने आक्रोश प्रदर्शन किया । एसबीआई , सेक्टर 1 से आक्रोश रैली निकालकर , मुर्गा चौक पर जाकर सभा के रुप में समाप्त हुआ । सभा मे सभी वक्ताओं ने सेल प्रबंधन के वेज रीविजन एमओयु, बोनस समझौता, एरियर , इंसेंटीव रिवार्ड , बीएसपी में यूनियन चुनाव कराने में विलंब करने के रुख की तीव्र निंदा किया । साथ ही एनजेसीएस यूनियनो तथा उसके नेताओं के प्रबंधन परस्त नीतियों की भी तीव्र निंदा किया ।


सभी वक्ताओं ने प्रति मिलियन टन उत्पादन के हिसाब से बोनस राशि तय करने का मांग किया ।
आक्रोश रैली मे शामिल कर्मियों ने प्रोडक्शन डेटा, लाभ तथा अन्य आँकड़ो का बैनर , पोस्टर हाथ में लिया था । सेल प्रबंधन द्वारा जबरदस्ती सभी समझौता लागू करने तथा पिछले तीन वर्षो से बोनस राशि सेल कर्मियों के खाते मे भेजने के कारण सभी सेल कर्मी बहुत आक्रोशित है ।
वही भिलाई इस्पात संयंत्र में पिछले एक वर्ष यूनियन चुनाव नही कराने के मैनेजमेंट की नीतियों को भी सभी वक्ताओं ने निंदा किया ।
सभा के अंत मे सभी सदस्यों ने प्रबंधन और NJCS नेताओं के पुतले का सार्वजनिक अपमान कर आक्रोश प्रकट किया ।
सभा को संबोधित करने वालो मे अध्यक्ष अमर , महासचिव अभिषेक सिंह, कोषाध्यक्ष नवीन मिश्रा, उप महासचिव नवीन ध्रुव, उपाध्यक्ष उमाकांत कन्हाई , कार्यकारिणी सदस्य किशोर साहु, निरंजन, सुनील शर्मा, निशांत, प्रवीण थे।

यह आक्रोश रैली नही, बल्कि सेल प्रबंधन की गलत नीतियों का सबूत है कि कर्मचारी काम करने के बाद अपने हक के लिए सड़क पर उतर रहे है । इस्पात मंत्रालय की मौन सहमति कर्मियों के आक्रोश को और बढ़ा रहा है । हम हर हालत मे प्रोडक्शन रिलेटेड पे , इंसेंटीव फॉर्मुले मे सुधार तथा यूनियन चुनाव करा कर रहेंगे ।

अमर सिंह , अध्यक्ष , बीएकेएस भिलाई