भिलाई नगर 09 अगस्त बायोमेट्रिक अटेंडेंस मैनेजमेंट सिस्टम (बीएएमएस) को आनन-फानन में लागू किए जाने से कार्यस्थल पर पहुंचने की जल्दबाजी में बीएसपी कर्मियों में पैनिक पैदा किया जा रहा है। कार्यस्थल पर पहुंचने के लिए कर्मचारी जल्दबाजी कर रहे हैं। जिसके लिए वह सड़क पर और तेज गति से वाहन चल रहे हैं। जिससे दुर्घटना होने की संभावना बढ़ गई है।

यह तस्वीर प्रातः 5:40 की मरोदा गेट की है। प्रथम पाली में अभी तक गेट नहीं खुला है। बीएसपी कर्मियों के द्वारा अटेंडेंस लगाने के लिए अपने वाहनों के साथ कतारबद्ध होकर गेट खोलने का आज सुबह इंतजार किया जा रहा था। पहले मैं पहले मैं अटेंडेंस लगाने की होड़ के कारण बड़ी दुर्घटना भविष्य में होने का अंदेशा बढ़ गया है।
कर्मचारियों का आरोप प्रबंधन ने लगवा दी लाइन
बीएसपी कर्मियों ने कहा कि कार्यस्थल पर बीएएमएस सिस्टम लागू करके प्रबंधन के द्वारा गेट पर लाइन लगवा दी है। किसके कारण सभी कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसके निराकरण के लिए प्रबंधन को चाहिए कि प्रवेश द्वार एक घंटा पहले से खोल दिया जाए जिससे यह स्थितियां उत्पन्न नहीं होगी परंतु प्रबंधन यूनियन से चर्चा के बावजूद प्रवेश द्वार आधा घंटे पहले ही खोल रहा है जिसके कारण सभी गेटों में लंबी-लंबी का कतार बनाकर कर्मचारी खड़े हैं।
बायोमेट्रिक अटेंडेंस मैनेजमेंट सिस्टम (बीएएमएस) के क्रियान्वयन के साथ बीएसपी मैनेजमेंट को ऐसी परिस्थितियों को रोकने के लिए योजना बनाकर कार्य करना होगा। और इसका निराकरण जल्द ही करना होगा। तभी अटेंडेंस लगाने के लिए उत्पन्न हरी विपरीत परिस्थितियों से निपटा जा सकेगा।