🔴 भिलाई नगर थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ FIR
भिलाई नगर 19 जुलाई। सेक्टर 5 स्थित मार्केट में सिगरेट पी रहे बीएसपी कर्मी पर अचानक दो युवकों के द्वारा जबरिया गाली गलौज की गई। इसके बाद धारदार हथियार से हमला कर दिया। घायल बीएसपी कर्मी की रिपोर्ट पर से भिलाई नगर पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
भिलाई नगर पुलिस ने बताया कि प्रार्थी चन्द्रकांत वर्मा पिता स्व. अशोक वर्मा उम्र 36 वर्ष पता क्वा-12/E,सड़क-29,सेक्टर 05 भिलाई भिलाई में रहता है। बीएसपी प्लांट के आई.आर डिपार्टमेंट में काम करता है | 18 जुलाई की रात 10:15 बजे के आसपास अकेले अपनी मो.सा. से सिगरेट पीने नंदू पान ढेला सेक्टर 5 मार्केट गया तो नंदू पान ठेला बंद था। स्वयं के पास रखे सिगरेट को जलाकर चबूतरा में बैठकर पी रहा था। रात्रि करीबन 22:30 बजे के आसपास के यशवंत नायडू एवं लकी जॉर्ज आये जबरिया गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर दोनों एक राय जान से खत्म कर देंगे कहते हुए हत्या करने की नियत से यशवंत नायडू धारदार हथियार से हमला किया। चंद्रकांत ने स्वयं को बचाने का कोशिश किया जिससे बाएं हाथ की उंगली में चोट आई। फिर लक्की जॉर्ज सामने से आकर धारदार हथियार से सिर में मारा जिससे सिर से खून निकलने लगा | चंद्रकांत घबराकर भागने लगा भागते भागते जमीन में गिर गया। जिससे दाहिने पैर के घुटने में चोट आई | चंद्रकांत ने तुरंत एक कार वाले से लिफ्ट लेकर ईलाज के लिए स्वयं सेक्टर 9 अस्पताल आया | रास्ते में घटना के संबंध में अपने जान पहचान वाले को फोन करके बताया |चंद्रकांत वर्मा उम्र 36 के रिपोर्ट पर से यशवंत नायडू , लक्की जार्ज के खिलाफ 109-BNS, 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।