🔴 दो तलवार एक आल्टो कार का जप्त
भिलाई नगर 20 जुलाई। सेक्टर 05 मार्केट में बीएसपी कर्मी पर तलवार से हमला करने वाले आरोपियों को चंद घंटे में ही गिरफ्तार किया गया। स्वयं को भिलाई का गुंडा बता कर, धमकी देकर धारदार हथियार से प्राण घातक हमला किया गया था। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो तलवार एवं मारुति अल्टॊ कार जप्त की गई है। दो आरोपियों को जेल भेजा गया।
जिला पुलिस प्रवक्ता श्रीमती पद्मश्री तंवर ने बताया कि प्रार्थी चन्द्रकांत वर्मा ने बताया कि 18 जुलाई के रात्रि 10:15 बजे के आसपास वह अकेले अपनी मो.सा. से सिगरेट पीने नंदू पान ठेला सेक्टर 5 मार्केट गया था। नंदू पान ठेला बंद था, तब अपने पास रखे सिगरेट को जलाकर चबूतरा में बैठकर पी रहा था । रात्रि करीबन 22:30 बजे के आसपास के यशवंत नायडू एवं लक्की जॉर्ज आये और मां बहन की गंदी-गंदी गालियां देते हुए यहां से भाग बोले। प्रार्थी जब उन लोग को गाली गलौज देने से मना किया तो दोनों आरोपी एक राय होकर तू ज्यादा बात कर रहा है तु हम लोग को नहीं जानता है, हम लोग भिलाई के गुण्डे है, आज तुझे जान से खत्म कर देंगे कहते हुए हत्या करने की नियत से यशवंत नायडू धारदार हथियार से हमला किया | हमला करने पर प्रार्थी अपने आप को बचाने का कोशिश किया, जिससे प्रार्थी को बाएं हाथ की उंगली में चोट आई फिर लक्की जॉर्ज सामने से आकर धारदार हथियार से प्रार्थी के सिर में मारा जिससे उसके सिर से खून निकलने लगा | प्रार्थी अपनी जान बचाकर लिफ्ट लेकर सेक्टर 09 अस्पताल पहुंचा जहां पर उनका उपचार जारी है | प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना भिलाई नगर में अपराध क्र. 363/2025 धारा 109, 296, 351(3), 115(2) बीएनएस. 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
अपराध कायमी के चंद घंटे के भीतर आरोपियों को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया, जिन्होनें घटना घटित करना स्वीकार किये। घटना में प्रयुक्त अल्टॊ कार एवं दो नग धारदार तलवार को आरोपियों की निशानदेही पर विधिवत जप्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी –
1- आर. यशवंत नायडू उम्र 32 साल सेक्टर 05 भिलाई नगर
2- बी.लक्की जार्ज उम्र 31 साल सेक्टर 05 भिलाई नगर