भिलाई नगर 3 मार्च । भिलाई इस्पात संयंत्र की खदान क्षेत्र के बच्चों को पोषक आहार दूध देने के लिए कल सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र और एनडीडीबी फांउडेशन फॉर न्यूट्रीशन के बीच एक समझौता हस्ताक्षरित हुआ। इस समझौते के तहत भिलाई इस्पात संयंत्र, खदान क्षेत्र के 3000 बच्चों को प्रतिदिन पोषक आहार के रूप में दूध का निशुल्क वितरण करेगा।एक संक्षिप्त समारोह में भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) एम एम गद्रे और एनडीडीबी के कार्यपालक निदेशक एस रघुपति ने समझौते पर हस्ताक्षर किये। इस अवसर पर एनडीडीबी के अध्यक्ष मनीष शाह, विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े रहे। भिलाई इस्पात संयंत्र की ओर से मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं एवं सीएसआर) जे वाइ सपकाले और वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) सुशील
कामड़े तथा एनडीडीबी के महाप्रबंधक अभिजीत भट्टाचार्जी एवं प्रबंधक( एनएफएन) श्रीमति स्मृति सिंह उपस्थित थी। इस अवसर पर सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारियों ने अमूल डेयरी, आनंद, त्रिभुवनदास फुड कॉम्लेक्स, मोगर, आईडीएमसी लिमिटेड और एनडीडीबी के परिसर का अवलोकन भी किया और आनंद में ‘गिफ्ट मिल्क’ वितरण करने वाली एक शाला का अवलोकन भी किया।
वनांचल क्षेत्र के 3000 बच्चों को दूध वितरित करेगा बीएसपी, सामाजिक जिम्मेदारी की दिशा में अभिनव प्रयास