भिलाई नगर 28 अगस्त । आयरन क्लब, सेक्टर 6 भिलाई में बीएसपी भारोत्तोलन टीम के लिए आज आयोजित चयन प्रतियोगिता सम्पन्न हुए ।
इस चयन प्रतियोगिता में सब जूनियर एवं जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों का चयन किया गया जिसमें 10 खिलाडियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए बीएसपी भारोत्तोलन टीम में जगह बनाई है जो कि बालोद में 2 से 4 सितम्बर होने वाली छत्तीसगढ़ राज्य सब जूनियर (अंडर 17) वेट लिफ़्टिंग प्रतियोगिता में बीएसपी टीम की तरफ़ से भाग लेंगे ।
चयनित प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार है :- 1. कार्तिक कुशवाहा (49 kg, आयरन क्लब), 2. हर्ष यादव (55 kg, आयरन क्लब), 3. शुभम कुमार (61 kg, पॉवर जिम), 4. निर्भय चौहान एवं रवि कुमार (64 kg, आयरन क्लब), 6. सरफराज मोहम्मद (67 kg, पॉवर जिम), 7. शिवम् कुमार (96 kg, आयरन क्लब), महिला वर्ग में पावर जिम से 1. नूतन (64 kg) 2. लकी कुमारी (71 kg)। बीएसपी वेट लिफ्टिंग क्लब के सेक्रेटरी संतोष जाधव टीम के कोच तथा मैनेजर के रूप में पॉवर जिम के कोच एवं सेक्रेटेरी कृष्णा साहू और निर्णायक ब्लेसन बोस्को खिलाडियों के साथ राज्य प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करेंगे।