बीएसपी, एससी / एसटी एम्प्लॉयज एसोसिएशन ने संविधान दिवस पर लॉन्च की वेबसाइट

बीएसपी, एससी / एसटी एम्प्लॉयज एसोसिएशन ने संविधान दिवस पर लॉन्च की वेबसाइट


भिलाई नगर 28 नवंबर। संविधान दिवस के अवसर पर बी एस पी, एस सी / एस टी एम्प्लॉयज एसोसिएशन का वेबसाइट लांच किया गया है l

भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन के महासचिव विजय कुमार ने जानकारी दी कि संगठन के अध्यक्ष एवं फेडरेशन के उपाध्यक्ष कोमल प्रसाद की अध्यक्षता में संविधान दिवस के अवसर पर इस्पात क्लब सेक्टर 5 भिलाई में मुख्य अतिथि पवन कुमार कार्यपालक निदेशक मानव संसाधन भिलाई इस्पात संयंत्र के आतिथ्य में भारतीय संविधान भारतीय महिलाओं के मुक्तिदाता विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा संविधान के जनक बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर जी के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात संगठन के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया। संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि बाबा साहब ने देश को संविधान दिए यह देश पर उपकार था । उन्होंने हमारे लिए शिक्षित बनो संघर्ष करो संगठित रहो का संदेश दिया है। हमारे लोगों के लिए शिक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि शिक्षा से मानसिक विकास के साथ-साथ स्वाभिमान व विवेक जागृत होता है। हम ना पहले कमजोर थे न हीं आज कमजोर हैं । हमें शिक्षा के बल पर आगे बढ़ते जाना है संगठित रहकर संघर्ष करते रहना है।
विशिष्ट अतिथि नरेंद्र कुमार बंछोर ने कहा कि भारतीय संविधान देश को प्रत्येक विषम परिस्थितियों में सुरक्षित रखने में सक्षम है। भारतीय संविधान ने महिलाओं को भी पुरुषों के बराबर अधिकार दिया है जिससे महिलाएं आज घर से बाहर अपनी प्रतिभा दिखा पा रही है। त्रिभुवन दास अधिवक्ता उच्च न्यायालय बिलासपुर में अपने उद्बोधन में कहा कि हमारा संविधान कल्याणकारी राज्यों के बारे में राज्य नीति निर्देशक तत्वों की व्याख्या करता है। भारतीय संविधान में दिए गए मौलिक अधिकार ही संविधान का हृदय है।
बीएसपी एससी / एस टी एम्प्लॉ एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने कहा कि हमारा संविधान हमें अधिकार के साथ-साथ कर्तव्य का भी पाठ पढ़ाता है। हमें अपने अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में जागरूक रहना है तथा अपने छात्र-छात्राओं को भी जागरूक करना है। कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि श्रीमती पार्वती ढीढी मिनी माता सम्मान से अलंकृत वरिष्ठ समाज सेवी, कमल कुमार टंडन महाप्रबंधक बीएसपी, श्यामलाल नेगी सहायक महाप्रबंधक बीएसपी, बहादुर जैसवारा अध्यक्ष गुरु रविदास समाज संघ भिलाई, सुश्री पुष्पा मैरिसा अधिवक्ता जिला न्यायालय दुर्ग, प्रशांत कुर्रे अधिवक्ता जिला न्यायालय दुर्ग एम आर ठाकुर अधिवक्ता जिला न्यायालय दुर्ग ने भी अपने विचार रखें।

संविधान दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि ने संगठन का वेबसाइट लांच किया तथा संगठन के महासचिव विजय कुमार रात्रे द्वारा लिखित पुस्तक ज्ञान सूर्य डॉ आंबेडकर प्रश्नोत्तरी का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में विधिक सहायता प्रकोष्ठ एवं सलाहकार मंडल का भी घोषणा किया गया संगठन के विधिक सहायता प्रकोष्ठ में त्रिभुवनदास अधिवक्ता उच्च न्यायालय बिलासपुर, प्रशांत कुर्रे अधिवक्ता जिला न्यायालय दुर्ग, एम आर ठाकुर अधिवक्ता जिला न्यायालय दुर्ग होंगे तथा संगठन के सलाहकार मंडल में कमल कुमार टंडन महाप्रबंधक, सुधीर रामटेके उप महाप्रबंधक एवं श्यामलाल नेगी सहायक महाप्रबंधक होंगे। कार्यक्रम में संविधान दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरपोटी के छात्र-छात्राओं को रंगोली प्रतियोगिता के लिए कुमारी रुक्मणी प्रथम, कुमारी डेमिन द्वितीय, कुमारी लोशिका तृतीय, एवं कुमारी नैना महंत सांत्वना पुरस्कार एवं चित्रकला प्रतियोगिता के लिए कुमारी पायल ठाकुर प्रथम, कुमारी मौसमी चक्रधारी द्वितीय, कुमारी इशा कोसरिया तृतीय, तथा सांत्वना पुरस्कार में हर्ष बंजारे, कुमारी सरोज कोसरिया, कुमारी मधु पटेल को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया, साथ ही उदय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के लिए भूमिका साहू प्रथम प्रसिद्ध मंढरिया द्वितीय, ज्योति देवांगन तृतीय एवं सांत्वना में चंद्रकला वर्मा, रुचिता कृपाल कीर्ति कुशवाहा, दीप्ति हलधर बरखा वर्मा अनुपम सिंह राजपूत, हेमा धुर्वे को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। संविधान दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अमूल्य सहयोग प्रदान करने हेतु शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरपोटी के प्राचार्य श्रीमती कीर्ति प्रधान, शिक्षिका श्रीमती पुष्पांजलि भारद्वाज, शिक्षक टुमन देवांगन एवं उदय महाविद्यालय के डायरेक्टर, डॉक्टर तीरथ राम साहू, प्राचार्य डॉ अलीपा साहू प्राध्यापक गण, डॉक्टर नीलम चौहान, डॉक्टर कलावती राव श्रीमती प्रभा प्रसाद को डॉ अंबेडकर जी की छाया चित्र, भारतीय संविधान की प्रति एवं सम्मान पत्र भेंट कर सम्मान किया गया। संविधान दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि सहित समस्त विशिष्ट अतिथियों एवं वक्ताओं को भारतीय संविधान की प्रति मोमेंटो एवं सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में औद्योगिक संबंध विभाग से रोहित हरित सहायक महाप्रबंधक एवं लाइजन ऑफिसर, प्रकाश बंसोड़, आईआर इंस्पेक्टर, संतोष तिवारी लेबर इंस्पेक्टर एवं संगठन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद महासचिव विजय कुमार रात्रे कार्यकारी अध्यक्ष चेतन लाल राणा कोषाध्यक्ष अनिल कुमार खेलवार, उपाध्यक्ष कुमार भारद्वाज, वेद प्रकाश सूर्यवंशी, शशांक प्रसाद रमेश चंदवानी संगठन सचिव परमेश्वर लाल जोनल सचिव संत ज्ञानेश्वर गायकवाड, कालिदास बघेल, संजय कुमार, उत्तम मंडावी, कुंजलाल ठाकुर, यशवंत नेताम उपकोषाध्यक्ष नरेश चंद्र कार्यकारिणी सदस्य एम एल राय, धर्मपाल, जितेंद्र कुमार भारती, मुक्तावन दास सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।