बीएसपी को मिले नए 22 अफसर, बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन ने नव नियुक्त युवा अधिकारियों का किया अभिनंदन

<em>बीएसपी को मिले नए 22 अफसर, बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन ने नव नियुक्त युवा अधिकारियों का किया अभिनंदन</em>


भिलाई नगर 27 सितंबर । बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन ने 26 सितंबर को भिलाई इस्पात संयंत्र में नवनियुक्त अधिकारियों के सम्मान में स्वागत समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मैनेजमेंट ट्रेनिस 2023 बैच के 22 युवा अधिकारियों को सम्मानित किया गया।

विदित हो की ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा नवनियुक्त अधिकारियों तथा जूनियर अधिकारियों के रूप में ज्वाइन करने वाले प्रत्येक बैच के सदस्यों का अभिनंदन कार्यक्रम के आयोजन की एक नई परंपरा की शुरुआत की गई है।

इस नई परंपरा के तहत कल प्रगति भवन में सेफी चेयरमैन एवं ओए, बीएसपी के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर की उपस्थिति में अभिनंदन समारोह का गरिमामय आयोजन किया गया।

श्री बंछोर ने में नवनियुक्त अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि आप सभी युवा अधिकारी सेल भिलाई इस्पात संयंत्र जैसे एक महान संस्थान से जुड़ रहे हैं। बीएसपी की कार्य संस्कृति में आपके लिए सीखने की अपार संभावनाएं हैं। भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत वरिष्ठ साथियों के पास अनुभव का खजाना है। आपको इस अनुभव को अपने ऊर्जा से और अधिक समृद्ध करना है। आप सभी युवा प्रबंधक से हमारी अपेक्षा है कि आप बीएसपी को एक नई ऊंचाई प्रदान करेंगे। आप सभी नई तकनीक से वाकिफ है अतः आपके ऊर्जा और हमारे अनुभव से मिलकर भिलाई को एक नई शक्ति प्रदान करेगा। आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
श्री मंदसौर में ऑफिसर एसोसिएशन के विभिन्न गतिविधियों तथा कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन सदैव आपके प्रगति व उन्नति का भागीदार रहेगा। युवा साथियों से अनुरोध है कि आप ऑफिसर्स एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण करें और इसके सामाजिक कल्याण योजनाओं का लाभ उठाएं। आप अपने स्मार्ट वर्किंग से एक ऊर्जावान कार्य संस्कृति का सृजन करेंगे ऐसा मेरा विश्वास है। इसके अतिरिक्त श्री बंछोर ने ओए की उपलब्धियां से भी इन नवनियुक्त अधिकारियों को रूबरू कराया।
सभी युवा प्रबंधकों का ओए बीएसपी अध्यक्ष, महासचिव एवं कोषाध्यक्ष द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया। समारोह के अंत में ओए के महासचिव परविंदर सिंह ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ओए के कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा, बी उषावल्ली, डाॅ. लता देवांगन, तुषार सिंह, अखिलेश मिश्रा, रेमी थॉमस, संजय तिवारी, सौभाग्य रंजन साहू, मिलिंद बंसोड़, विवेक गुप्ता, राधाकिशुन आशीष गेन्द्रे, जी.एस. कुमार, डी सामन्ता, पी एस सेन, प्रदीप मेनन, शोवन घोष, एमएआर शरीफ, आर के ठाकुर, निमेश कुमार गुप्ता, राजेन्द्र मंत्री, ओमन टेटे, आदि विशेष रूप से उपस्िथत थे। कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार सिंह ने किया।