मरोदा गेट मुख्य मार्ग पर कब्जेधारियों को खदेड़ा प्रवर्तन विभाग बीएसपी ने, टाउनशिप को कब्जा मुक्त करने की मुहिम जारी

मरोदा गेट मुख्य मार्ग पर कब्जेधारियों को खदेड़ा प्रवर्तन विभाग बीएसपी ने, टाउनशिप को कब्जा मुक्त करने की मुहिम जारी


भिलाई नगर 6 सितंबर । प्रवर्तन विभाग नगर सेवाएं भिलाई इस्पात संयंत्र के द्वारा कल बड़ी कार्यवाही करते हुए मरोदा गेट के मुख्य मार्ग मार्ग पर हो रहे अवैध कब्जों को बेदखल किया गया। सड़क के ऊपर कब्जा कर व्यवसाय करने वालों के निर्माण को ध्वस्त किया गया।
भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रवर्तन विभाग की टाउनशिप को अवैध कब्जा मुक्त बनाने की मुहिम निरंतर जारी है। प्रवर्तन विभाग न केवल अवैध कब्जे धारी से आवास खाली कर रहा है बल्कि सड़क किनारे प्रतिदिन अस्थाई तौर पर लगाए जाने वाले खेल एवं खोमचों के संचालकों को भी खदेड रहा है, ताकि सुगमतापूर्वक आवागमन हो सके। इसी श्रृंखला को अनवरत जारी रखते हुए मरोदा गेट जाने वाले मुख्य सड़क पर अवैध कब्जेधारियों द्वारा सड़क से सटा कर अवैध निर्माण किया जा रहा था। जिस से आवागमन बाधित हो जाता तथा सड़क दुर्घटना की संभावना बढ़ जाता। उपरोक्त रास्ते सड़क से हजारों की संख्या में श्रमिक तथा लेबर विभिन्न गाड़ियों से विभिन्न शिफ्ट में ड्यूटी आना जाना करते है । साथ ही हैवी गाड़ियों का मूवमेंट निरंतर रहता है ।उक्त अवैध कब्जे को नेवई थाना पुलिस बल के मदद से प्रवर्तन विभाग, नगर सेवाए, भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा खदेड़ा गया। अवैध कब्जेधारी द्वारा विवाद की स्थिति निर्मित की गई किंतु पुलिस बल के सामने उनकी एक नहीं चली। इसी प्रकार रिसाली सेक्टर के 99D अवैध कब्जा से खाली करा कर रखरखाव कार्यालय रिसाली को चाबी सौपा गया।