भिलाई नगर 22 अगस्त। भिलाई नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा देकर बीएसपी कमी से 11 लाख 40 हजार रुपए की ठगी की गई है। प्रार्थी के द्वारा बैंक से लोन एवं रिश्तेदारों से उधार लेकर भागों को किस्तों में रुपए दिए। भिलाई नगर पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपित खिलाफ धारा 34, 420 के तहत अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया है।
भिलाई नगर पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सड़क 75 सेक्टर 6 निवासी दीपेश कुमार चुघ बीएसपी कर्मचारी हैं। दीपेश को शेयर ट्रेडिंग सीखने की चाहत थी। इसलिए सोशल मीडिया पर चलने वाले लिंक के माध्यम से अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ गया। इन ग्रुपों में रोजाना ऑनलाइन ट्रेडिंग की क्लासेस लगती थी। ग्रुप के एडमिन शेयर ट्रेडिंग सीखने के साथ-साथ क्लास से जुड़े लोगों को कुछ पैसा भी देते थे। जिन्हें हर हफ्ते उसके अकाउंट में भेज दिया करते थे। इस ग्रुप में क्लास के अलावा रोज एक शेयर का नाम भेजा जाता था। जिस ग्रुप के लोग बड़ी-बड़ी रकम लगाकर खरीदते थे। उसका स्क्रीनशॉट ग्रुप में भेजते थे। अगले दिन शेर का प्राइस बढ़ने पर उसे शेयर को बेचकर बड़ा-बड़ा लाभ कमाने की जानकारी ग्रुप में ही देते थे। दीपेश द्वारा भी व्हाट्सएप ग्रुप में भेजे जा रहे हैं संदेशों का पालन किया गया उसके द्वारा ₹5000 से इन्वेस्ट शुरू किया और 17000 का प्रॉफिट देखने लगा। इसके बाद दीपेश ने 60300 का निवेश किया। परंतु ग्रुप एडमिन द्वारा दीपेश को बड़े रकम लगाने के लिए मजबूर कर दिया और रुपए नहीं लगने पर ग्रुप से हटाने की धमकी दी इस पर उसने 5 लाख का लोन लिया और उसमें से ₹500000 निवेश किए गए। जिस पर प्रॉफिट की रकम 25 लाख रुपए दिखाई। परंतु रुपए निकालने के लिए 7 लाख रुपए का टैक्स के रूप में भुगतान करने की शर्त रखी। इस प्रकार से अज्ञात आरोपियों द्वारा बीएसपी कर्मचारियों पर दबाव बनाकर कल ठगी की गई।
शेयर ट्रेडिंग सीखने की चाहत में गवाएं 11 लाख, व्हाट्सएप ग्रुप के जाल में फंसा बीएसपी कर्मी, लोन एवं रिश्तेदारों से उधर लेकर किया था निवेश