भिलाईनगर, 16 नवम्बर। सेल क्रिकेट चैंपियनशिप आयोजन क्रीडा सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधा विभाग भिलाई स्टील प्लांट के द्वारा किया गया। बीएसपी क्रिकेट ग्राउंड सेक्टर 1 में फाइनल मैच बीएसपी एवं इसको बर्नपुर के मध्य खेला गया । जिसमे बीएसपी ने 5 विकेट के जीतकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया । इस फाइनल मैच के पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जे एन ठाकुर, जी एम, एच आर,नॉन वर्क उपस्थित थे। प्रतियोगिता में बर्नपुर ने पहले बैटिंग करते हुए कुल 143 रन 10 विकेट होकर 20 ओवर में बनाएं और उन्होंने भिलाई इस्पात संयंत्र को 144 रनों का लक्ष्य दिया। भिलाई इस्पात संयंत्र ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए इस लक्ष्य को मात्र 18.4 ओवर में केवल 5 विकेट खोकर 144 रनों से जीत प्राप्त की। और इस वर्ष का सेल क्रिकेट चैंपियनशिप 2025 का खिताबा अपने नाम किया। संपूर्ण प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब श्री वेंकटेश, भिलाई इस्पात संयंत्र जिन्होंने कुल 125 रन और कुल 10 विकेट हासिल कर इस गौरव को प्राप्त किया । बेस्ट बैट्समैन ऑफ़ द टूर्नामेंट का खिताब श्री कपिल नायडू को प्राप्त हुआ जिन्होंने संपूर्ण चैंपियनशिप में कुल 208 रन 5 मैचों में खेल कर बनाएं। बेस्ट बॉलर ऑफ़ द चैंपियनशिप का खिताब सुवर्णा , राउरकेला स्टील प्लांट के खिलाड़ी ने प्रतियोगिता में 10 विकेट प्राप्त कर यह किताब हासिल किया। और फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुवेंदु कुमार भिलाई इस्पात संयंत्र जिन्होंने 37 बॉल में 54 रन बनाएं। आज के फाइनल मुकाबले में अंपायर की भूमिका में राणा प्रताप सिंह और पीयूष साहू ने योगदान दिया । साथ ही साथ स्कोर कीपर के रूप में संतोष कुमार ठाकुर ने अपनी जिम्मेदारी निभाई। आज के इस फाइनल मैच के दौरान क्रीडा सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधा विभाग के उप महाप्रबंधक एवं अर्जुन अवार्डी राजेंद्र प्रसाद, डिप्टी मैनेजर, अभिजीत भौमिक, वी मोहन दास, बीडी करूपति, प्रभंजय चतुर्वेदी, सरजीत चक्रवर्ती, पीटी उल्लास, दुष्यंत हरमुख, प्रवीण उपाध्याय, बृजलाल मौर्य, बृजलाल मौर्य, अनिरुद्ध, महाराणा , सागर उपस्थित थे ।

