भिलाई नगर, 7 जून। पुरानी भिलाई थानांतर्गत एल चिंरजीवी ऊर्फ ब्रुसली की हत्या के मामले में पुलिस ने मुकेश मानिकपुरी (35 वर्ष) निवासी देवबलौदा की रिपोर्ट पर कुल 5 आरोपियों के खिलाफ धारा 120बी, 147, 148, 149 और 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना कर रही है।
घटना के संबंध में मुकेश ने पुलिस को बताया कि वह देवबलौदा शंकर नगर में अपने परिवार के साथ में रहता है तथा शिव मंदिर देबबलौदा के पास में पूजा सामग्री बेचने का काम करता है। 5 जून की रात 9 बजे जयसिंह के साथ वह शराब पीने बंधवा तालाब देवबलौदा गया। वहां पर एल चिंरजीवी उर्फ ब्रुसली अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहा था। कुछ देर बाद ब्रुसली के दोस्त लोग वहां से चले गए। मुकेश और जयसिंह को देख ब्रुसली ने उन्हें पूछा कि और शराब पिओगे क्या? मुकेश के हां बोलने पर ब्रुसली ने उसे शराब लाने के लिए रूपये दिए। वह शराब लेने देवबलौदा शेखर के घर गया तो शेखर ने बताया कि उसके पास शराब नही है। तब मुकेश बंधवा तालाब देबबलौदा चला आया और शराब नहीं मिलने की बात ब्रुसली को बताई। ब्रुसली ने शेखर को फोन कर देवबलौदा बंधवा तालाब के पास मैदान में शराब लेकर आने बोला। कुछ देर में शेखर गोवा शराब लेकर आया और चारों शराब पिये। कुछ देर बाद शेखर घर चला गया और मुकेश, जयसिंह तथा एल चिंरजीवी उर्फ ब्रुसली तीनों शराब पी रहे थे। रात करीबन पौने 11 बजे भीम, अर्जुन, अजय बांधे तीनों मोटर सायकल से वहां आए उनके हाथ में लाठी, डण्डा, राड, धारदार हथियार था। आते ही ब्रुसली को बोले कि तू बहुत होशियार हो गया है, तेरे कारण से हमारा धंधा चौपट हो रहा है। इतना कह कर ब्रुसली को भीम ने लोहे के धारदार हथियार से, अर्जुन ने लोहे के राड तथा अजय बांधे ने डण्डा से ताबड़तोड़ वार किया, जिससे वह जमीन पर गिर गया। इस दौरान मुकेश और जयसिंह डर के कारण थोड़ा दूर हट गये थे। ब्रुसली के गिरने के बाद भी आरोपी उसे मारे जा रहे थे। लड़ाई झगड़ा की आवाज सुनकर आस पास के लोग दौड़कर आए तो तीनों आरोपी वहां से भाग निकले। ब्रुसली के सिर एव शरीर के कई जगह गंभीर चोट आई और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
मुकेश के अनुसार मौके पर ब्रुसली के होने की जानकारी उनके आलावा केवल शेखर को ही थी। शेखर का दीपक उर्फ गोलू से दोस्ती है, शेखर ने ही दीपक ऊर्फ गोलू को चिंरजीव उर्फ ब्रुसली के ग्राउंड मे बैठकर शराब पीने की जानकारी दी क्योंकि ब्रुसली से दीपक उर्फ गोलू की पुरानी रंजिश थी। उसने भीम, अर्जुन, अजय बंधे व अन्य लोगो को भेजकर चिरंजीव को जान से मरवाया। इस मामले में पुलिस ने हमलावर भीम बघेल, अर्जुन बघेल, अजय बांधे, दीपक कुमार टंडन और शेखर को नामजद आरोपी बनाया है।
अवैध कारोबार चौपट करने के विवाद से हुई ब्रुसली की हत्या 🛑 आरोपियों को चिरंजीवी के देवबलौदा मैदान में होने का शेखर ने दिया था पाइंट 🛑 मुकेश ने पुलिस को सुनाया आंखों देखा हाल, 5 आरोपी नामजद