चंदखुरी नगपुरा में साले की गला दबाकर हत्या, श्मशान घाट में चुपचाप जलाने की कोशिश, हंगामा, आरोपी सगे भाई गिरफ्तार

चंदखुरी नगपुरा में साले की गला दबाकर हत्या, श्मशान घाट में चुपचाप जलाने की कोशिश, हंगामा, आरोपी सगे भाई गिरफ्तार


चंदखुरी नगपुरा में साले की गला दबाकर हत्या, श्मशान घाट में चुपचाप जलाने की कोशिश, हंगामा, आरोपी सगे भाई गिरफ्तार  

रायपुर, 21 जुलाई। चंदखुरी के निकट नगपुरा में साले की हत्या कर  यहां मारवाड़ी श्मशान घाट में जलाने की कोशिश का मामला प्रकाश में आया है। पार्षद की सूचना पर पुलिस ने दो सगे भाईयों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ चल रही है। 

बताया गया कि मारवाड़ी श्मशान घाट में दो युवक वेगेनार सीजी 04 एच 4428 कार में बोरे में भरकर लेकर लाश लेकर आए थे। और वे मारवाड़ी श्मशान घाट में जलाने की कोशिश कर रहे थे। इसी बीच स्थानीय लोगों ने हंगामा किया, और पार्षद मनोज वर्मा को इसकी सूचना दी। 

पुलिस की टीम वहां पहुंची, और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपने साले की गला दबाकर हत्या की बात स्वीकारी है। आरोपी युवक के नाम टीकाराम साहू, और देवकरण, एक बोरे में लाश भरकर लाए थे। दोनों सगे भाई हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।