दुर्ग 12 मई। ऑन लाईन ट्रेडिंग गेम का झांसा देकर देवर के द्वारा भाभी से 7,50,000/- रूपये की धोखाधड़ी की गई थी । पदमनाभपुर पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
प्रार्थिया खिलेश्वरी उर्फ पिंकी उम्र 31 साल पता 140 बी, मैत्री विहार कोहका भिलाई, दुर्ग द्वारा आरोपी देवर योभिजीत साहू द्वारा नगदी एवं ऑनलाईन 7,50,000/- रू. की घोखाधड़ी करने की रिपोर्ट पर 9 मई को थाना पदमनाभपुर दुर्ग में अपराध क्रमांक 131/2025 धारा 318 (4) बीएनएस* कायम कर विवेचना में लिया गया ।
फरार आरोपी की पतासाजी गिरफ्तारी हेतु टीम गठित किया गया । तकनीकी सहायता से आरोपी योभिजीत साहू का पतासाजी कर 10 मई को सुरगी, राजनांदगांव से घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। पूछताछ पर आरोपी व्दारा प्रार्थिया से ऑन लाईन ट्रेडिंग गेम का झांसा देकर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया। आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक केशवराम कोसले, थाना प्रभारी पद्मनाभपुर, सउनि गंगा प्रसाद श्रीवास एवं आरक्षक पी. संतोष की भूमिका उल्लेखनीय रही ।
गिरफ्तारी आरोपी
योभिजीत साहू उम्र 20 साल, पता ग्राम परसदा साहू पारा पोस्ट डंगनिया, थाना गुण्डरदेही, जिला-बालोद