भिलाई नगर, 2 सितंबर। तीज मना रायपुर से सुपेला निवास लौटने पर दुर्ग कलेक्टोरेट कर्मी ने देखा कि उसके सूने मकान का ताला तोड़ अज्ञात चोर लाखों के जेवरात और 20 हजार नगद ले भागा है। घटना की रिपोर्ट सुपेला थाना में दर्ज करवायी गई है।
सुपेला थाना पुलिस ने बताया कि मैत्री विहार उल्लास नगर सुपेला निवासी कलेक्टोरेट दुर्ग में सहायक ग्रेड-2 पद पर कार्यरत श्रीमती रेणुबाला श्रीवास्तव 29 अगस्त को रात्रि साढे़ 8 बजे अपने घर मे ताला बंद कर परिवार सहित तीज पर्व मनाने रायपुर गईं। वहां से लौटने पर विगत शाम साढे़ 5 बजे घर राधिका नगर आईं और घर के सामने के दरवाजे का ताला खोलकर अंदर जाने पर देखीं कि अंदर के दरवाजा का ताला टूटा हुआ है। बेडरूम में गईं तो आलमारी का ताला टूटा और लाकर भी खुला हुआ था। उनके बच्चों के रूम में रखी दो आलमारी लाॅक भी टूटा हुआ था। सारे कपड़े जमीन पर बिखरे हुए थे। आलमारी में रखे जेवरात नहीं मिले। उन्होंने बताया कि आलमारी में रखी4 नग चांदी की पायल करीबन 28 तोला, एक सोने का मंगलसूत्र जिसमे गेहू दाना, लाकेट और 8 सोने का मोती लगा था, सोने की अँगूठी, टाप्स, चांदी की कटोरी, चांदी का दीपक, 2 नग चांदी की रिंग, 7 नग चांदी का सिक्का जिसमें वैष्णो देवी का चित्र था, दो बिछिया चांदी की, चांदी का स्टीक, 3 नग चांदी का सिक्का, दो गले का नेकलेस, चांदी की चुडी़ और नगद 20 हजार रूपये अज्ञात चोर ले गए।